केबिनेट की बैठक के बाद संसदीय सचिवों का शपथ-ग्रहण समारोह कल सीएम हाउस में… सरगुजा संभाग से अम्बिका सिंहदेव सहित तीन विधायक लेंगे शपथ, समर्थक पहुंचे रायपुर…
केबिनेट की बैठक के बाद संसदीय सचिवों का शपथ-ग्रहण समारोह कल सीएम हाउस में…
सरगुजा संभाग से अम्बिका सिंहदेव सहित तीन विधायक लेंगे शपथ, समर्थक पहुंचे रायपुर…
कमलेश शर्मा-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने कांग्रेस आलाकमान व प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से चर्चा व सहमति के बाद संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए है। 3 महिला सहित कुल 15 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई जा सकती है। सरगुजा संभाग से बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव सहित तीन विधायकों का नाम इसमें शामिल है। हालांकि अभी नामों की आधिकारिक घोषणा नही की गई है। किन्तु संभावित सूची में स्थान मिलने की खबर पर विधायक अम्बिका सिंहदेव के समर्थक बड़ी संख्या में रायपुर पहुंच गए हैं।
संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार कल शाम 4 बजे सीएम हाउस में होना है। कल केबिनेट की बैठक भी हैं उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। नवनियुक्त संसदीय सचिवों में से प्रत्येक सचिव को एक एक केबिनेट मंत्री के साथ सम्बद्ध किया जाएगा। शेष मुख्यमंत्री के साथ सम्बद्ध रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रायपुर में संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण होगा। जारी संभावित नई सूची में पार्टी हर क्षेत्र को साधने का प्रयास करती दिख रही है। वहीं जारी सूची में दुर्ग जिले से किसी विधायक को शामिल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे सरकार ने कैबिनेट गठन के समय तीन विधायकों को मंत्री बनाकर दुर्ग के कार्यकताओं को पहले ही संतुष्ट कर दिया है। कल संसदीय सचिवों की सूची के साथ निगम-मंडलों की भी सूची जारी हो सकती है। जो सुचना मिली है उसके मुताबिक संसदीय सचिव के रूप में
शपथ लेने वाले विधायकों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, सुश्री शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डाॅ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन का नाम शामिल है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com