कोरिया

चिरमिरी दुर्ग कोच बन्द करने के आदेश का कांग्रेसियों ने किया विरोध… कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों ने रेल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन…

चिरमिरी दुर्ग कोच बन्द करने के आदेश का कांग्रेसियों ने किया विरोध…
कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों ने रेल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन…

कमलेश शर्मा-कोरिया

चिरमिरी- रेल सुविधाओं की कमी से जूझ रहे कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी वासियों के लिए रेलवे ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसमें चिरमिरी बिलासपुर पैसेंजर के साथ लगने वाली दुर्ग की तीन बोगियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। रेल प्रबंधन के इस फैसले से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा स्टेशन मास्टर चिरमिरी के माध्यम से रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि रेल प्रबंधन द्वारा गत दिनों एक पत्र जारी कर चिरमिरी दुर्ग कोच को बिलासपुर चिरमिरी पैसेंजर से अलग करने का निर्णय लिया गया है। जो कि गलत निर्णय है। इस चिरमिरी दुर्ग कोच के माध्यम से क्षेत्र के लोग चिकित्सा, व्यवसाय, रोजगार, शिक्षा, राजनीति व अन्य कार्यों के लिए रायपुर दुर्ग भिलाई आवागमन करते हैं। रेलवे द्वारा इस सुविधा को बंद किए जाने से चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ सहित आसपास के लाखों लोग प्रभावित होंगे। ऐसी स्थिति में चिरमिरी दुर्ग कोच को बंद करने का निर्णय न्यायसंगत नहीं है। सौंपा गया ज्ञापन में यह भी लिखित किया गया है कि यदि रेल प्रबंधन चिरमिरी दुर्ग कोच को बंद करना चाहता है तो इसके पूर्व चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चिरमिरी से गोंदिया तक चलाया जाए जिससे इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के संयुक्त जिला महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, गोपाल द्विवेदी, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद सिंह, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चूड़ामन दास, ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन विवेक कर, ऊर्जा विभाग के विधायक प्रतिनिधि केडी महंत, ब्लॉक कांग्रेस सचिव राहुल कश्यप, आकाश जायसवाल, ऋषि गुप्ता एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button