Sportsकोरियाखेल-जगतछत्तीसगढ़

इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, कोरिया में जुटे देशभर के शतरंज खिलाड़ी… जिला पंचायत सीईओ एवं जीएम एसईसीएल ने किया शुभारंभ… 13 राज्य के खिलाड़ी हो रहे शामिल, 7 जून तक 9 चक्रों में चलेगी प्रतियोगिता…

इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, कोरिया में जुटे देशभर के शतरंज खिलाड़ी…

जिला पंचायत सीईओ एवं जीएम एसईसीएल ने किया शुभारंभ…

13 राज्य के खिलाड़ी हो रहे शामिल, 7 जून तक 9 चक्रों में चलेगी प्रतियोगिता…

कमलेश शर्मा, संपादक 

बैकुंठपुर (कोरिया)/ मुख्यालय बैकुंठपुर के एसईसीएल गौतम सदन में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के मार्गदर्शन में कोरिया जिला शतरंज संघ के बैनर तले अंचल के सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ दिनांक 3 जून 2023 को संपन्न हुआ शुभारंभ अवसर पर देश भर से आए शतरंज खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का आसंदी संभाला वही अध्यक्षता की एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक बीएन झा ने।इसके साथ ही प्रसिद्ध शतरंज ऑर्बिटर वेंकटेश एवं प्रदेश शतरंज संघ सचिव हेमंत खूंटे ने मंच पर आसंदी ग्रहण की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदेय के छायाचित्र के आगे अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात आयोजन कर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दद्दा ने दिया और कहा कि कोरिया जिले के लिए ऐसा आयोजन होना गर्व का विषय है जिसमें देशभर से प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं उन्होंने इस आयोजन के समस्त सूत्रधारों और कार्यकर्ताओं के सहयोग को अमूल्य योगदान कहा। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम आयोजन के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इतना बड़ा आयोजन संभव हो सका और कोरिया जिला मेजबानी कर रहा है जिसमें शतरंज के राष्ट्रीय स्तर के करीब 250 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया और अधिकता के कारण व्यवस्थाओं को देखते हुए 200 लोगों का पंजीयन हो सका 50 खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी पहली बार ऐसा आयोजन होना और इसमें खिलाड़ियों का अधिक रुझान आने वाले समय में हमें गौरवान्वित करते हुए और बड़ा आयोजन करने की प्रेरणा दे रहा है।अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बीएन झा ने कहा कि जीत और हार लगे रहता है जो हारता है वही दुगने उत्साह के साथ और जोश के साथ जीत की राह पकड़ पाता है हम सदैव प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और सामाजिक कार्यों में योगदान देते आए हैं और आगे भी किसी भी प्रकार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने खेलों के आयोजन के हम सहयोगी रहेंगे।जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कोरिया और बैकुंठपुर प्यारा सा शहर है जहां प्रतिभाओं की बिल्कुल कमी नहीं है यहां बीते सन 2000 में भी शतरंज की बड़ी प्रतियोगिता हुई थी ऐसी जानकारी मुझे हुई। उसके बाद आज के इस राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शतरंज टूर्नामेंट की मेजबानी कोरिया जिला कर रहा है यह बड़ी बात है।खेल में हार जीत लगा रहता है उन्होंने कहा जीतने वालों को भी बधाई और जिन्हे हार मिले उन्हें रुकना नही है अपनी गलतियों से सीख लेते हुए दुगुने उत्साह से आगे बढ़कर जीतना है। कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार कोरिया जिला शतरंज संघ के सचिव अब्दुल शमीम ने इस आयोजन को अभूतपूर्व करार देते हुए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी एस के रूप ने शतरंज के उद्भव विकास और प्रसिद्धि के बारे में बताते हुए देश भर से आए खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तत्पश्चात शतरंज प्रतियोगिता राउंड टू राउंड शुरू हुई। प्रतियोगिता में बंगाल,उड़ीसा, झारखंड, दिल्ली, मुंबई ,चेन्नई, संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ 12 राज्यों के शतरंज खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने पहुंचे हैं l।पहले चक्र में 100 टेबल में 200 खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं उक्त प्रतियोगिता 7 जून तक 9 चक्रों में चलेगी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा यह टूर्नामेंट एक लाख की इनामी प्रतियोगिता है।अर्हत अंक प्राप्त करने पर इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त होगी। उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रवक्ता एवम मीडिया प्रमुख रूप में दी।कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव, वार्ड पार्षद बाजारापारा अंकित गुप्ता,आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दद्दा, जिला शतरंज संघ अध्यक्ष दीपांकर सेन गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी और शतरंज संघ सचिव अब्दुल समीम, कार्यक्रम के सूत्रधार योगेश गुप्ता, डॉ विजय जांगड़े, एस.के.रूप,आशीष गुप्ता, रूप नारायण पाण्डेय, अंजुम, जय प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद,शिवहरि, हेमा आदि का अमूल्य योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button