Top Newsछत्तीसगढ़राजनीतिहमर जिला

चहुमुंखी विकास से बदल रही वनांचल क्षेत्र चांगभखार की तस्वीर: गुलाब कमरों… क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं, पुल -पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर हो रहे कार्य…

चहुमुंखी विकास से बदल रही वनांचल क्षेत्र चांगभखार की तस्वीर: गुलाब कमरों…

क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं, पुल -पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर हो रहे कार्य…

कमलेश शर्मा, संपादक 

जनकपुर/  सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर–सोनहत विधायक गुलाब कमरो वनाँचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड में चार दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरा कार्यक्रम के दौरान श्री कमरो विभिन्न ग्राम पंचायतो व ग्रामों क्रमशः मसर्रा, नौगई, ठीसकोली, बहरासी, लाखनटोला, मोहनटोला, नगरी, रामगढ़, सगरा, तोजा, तिलौली, जनकपुर, देवगढ़, शेरी, मंन्नोढ़, मलकडोल, फुलझर एवं घघरा में करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर जनसंपर्क/जन चौपाल में ग्रामीणजनों से  रूबरू हुए। विधायक गुलाब कमरो ने जनसम्पर्क /जनचौपाल दौरान सरकार के संकल्प को दोहराते बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अतः समाज का हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी रख इसका लाभ उठाकर जन कल्याणकारी योजनाओं में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि  छत्तीसगढ़ राज्य में किसानो के के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं, पुल -पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button