न्यायालय परिसर में एडवोकेट व ठेकेदार के बीच मारपीट… दोनों पक्ष पहुंचे थाना, एमसीबी जिले की घटना…
न्यायालय परिसर में एडवोकेट व ठेकेदार के बीच मारपीट…
दोनों पक्ष पहुंचे थाना, एमसीबी जिले की घटना…
कमलेश शर्मा–संपादक
मनेन्द्रगढ़/ एमसीबी जिला मुख्यालय में एडवोकेट व पक्षकार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना न्यायालय परिसर की बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर एडवोकेट संजय सिंदवानी और ठेकेदार राहुल चौधरी के बीच न्यायालय परिसर में जमकर विवाद और हाथपाई हुई है। न्यायालय परिसर में मौजूद सीनियर एडवोकेट्स ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट की घटना का विडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। राहुल चौधरी ने एडवोकेट संजय सिंधवानी पर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूत्रों की माने तो मामला पैसे के लेनदेन और पति पत्नी के बीच मतभेद करा तलाक कराने को लेकर हुआ है। एडवोकेट संजय सिंधवानी पूर्व में एक्टोसिटी मामले में जेल भी जा चुके हैं। और मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय परिसर में हुई हाथापाई को लेकर दोनों पक्ष मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पहुंचे हुए हैं। जहां पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। न्यायालय परिसर में दिन दहाड़े हुई इस घटना से सुरक्षा के सवाल उठ रहे हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com