Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

भूपेश सरकार किसानों के हित में कर रही ऐतिहासिक कार्य-राजन पाण्डेय… सोनहत क्षेत्र में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों का जनसंर्पक लगातार जारी…

भूपेश सरकार किसानों के हित में कर रही ऐतिहासिक कार्य-राजन पाण्डेय…

सोनहत क्षेत्र में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों का जनसंर्पक लगातार जारी…

गांव गांव में ले रहे सभाएं, ग्रामीणों की समस्याओं का कर रहे निराकरण…

गांव गांव में प्रोजेक्टर लगा कर दिखाए जा रहे सरकार व विधायक गुलाब कमरो के कार्य…

कमलेश शर्मा–संपादक

सोनहत–कोरिया / कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड में इन दिनों कांग्रेस पदाधिकारियों का जन सम्पर्क अभियान जोर शोरो से जारी है। वही इस जन सम्पर्क अभियान में उमड़ रही भारी भीड़ ने विपक्षी दलों की चिंता भी बढ़ा दी है। क्षेत्र में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी, अनित दुबे व लव प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र में प्रोजेक्टर अभियान चलाया जा रहा है। गांव गांव में प्रोजेक्टर लगा कर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं व विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के साथ विधायक का लाइव उद्बोधन भी प्रसारित किया जा रहा है। इस तरह का प्रचार जहां ग्रामीणों को भी खूब भा रहा है। वही उन्हें मनोरंजन के साथ शासन के योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत रामगढ़ बाजार स्थल से की गई। जहां किसान कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों, योजनाओं, वनोपज आधारित योजनाएं, राजीवगांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, श्रमिक से सम्बंधित योजना, स्वास्थ्य, एवं पशुधन से जुड़ी योजनाओं के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार एवं विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सोनहत विकासखण्ड एवं खास रामगढ़ की सातों पँचायत में लगातार कराए जा रहे सभी छोटे बड़े विकास कार्यो की जानकारी प्रोजेक्टर चलचित्र एवं साउंड के माध्यम से रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर दिया गया। इसके अलावा बजट सत्र की संध्या बजट का रेकॉर्डेट प्रसारण लटमा बाजार में किया गया जहां लोगो ने बजट को खूब सराहा और मुख्यमंत्री व विधायक गुलाब कमरो की प्रशंसा की।अलग अलग क्षेत्रों में अलग कार्य…

राजन पाण्डेय के साथ अनित दुबे व प्रेम सागर तिवारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में कार्यक्रम किया जाता है। उस क्षेत्र के आस पास के क्षेत्रों के सभी विकासकार्यो की जानकारी अलग अलग वार्ड में प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही है। इसके अलावा बाजार स्थलों पर भी अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जा है। सभा के बाद ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है, क्षेत्र के ग्राम जनों की समस्याओं व मांगों की जानकारी लेकर उसके निवारण हेतु त्वरित प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।

42 ग्राम पंचायतों में होगा आयोजन…

किसान कांग्रेस कोषाध्यक्ष लव प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को 42 पंचायतों में करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लगभग 1 महीने में में पूरा करना है। जिसमे अधिकांश ग्रामो में लगातार वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से विधानसभा स्तर, विकासखण्ड स्तर, एवं सम्बंधित क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यो के साथ  मुख्यमंत्री, विधायक एवं सांसद महोदया के कार्यो के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी । इस कार्यक्रम के दौरान राजन पाण्डेय प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एवं विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत, अनित दुबे सांसद प्रतिनिधि, लव प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष किसान कांग्रेस, व उदय राज सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति सोनहत के अलावा सम्बंधित पँचायत क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

इन विकास कार्यो की दे रहे जानकारी…
भूपेश सरकार की किसान हितैसी योजनाओं के अलावा विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य जिसमे सोनहत में पण्डो पारा पहुच मार्ग पर सड़क निर्माण, उरांव पारा पहुच मार्ग पर सड़क निर्माण, पण्डो पारा सोनहत में दोनों साइड से पुलिया निर्माण, सोनहत से खुटरा पारा सलगवां कला तक पक्की सड़क निर्माण, सोनहत मुख्य सड़क से कॉलेज तक सड़क निर्माण, स्टेडियम से हाउसिंग बोर्ड नर्सरी तक सड़क निर्माण, सोनहत में सर्व आदिवासी समाज, चेरवा समाज, रविदास समाज, साहू समाज के साथ उरांव समाज हेतु भवन, मितानिन बहनों को भवन , स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एकलव्य विद्यालय , छात्रावास भवन की सौगात, सोनहत बाजार में 50 लाख की लागत से बाजार शेड, सलगवा कला में रोड लाइट सीसी सड़क, अधिकांस ग्रामो में रोड लाइट सीसी सड़क, कर्री पोड़ी विक्रम पुर नवीन सड़क निर्माण, राजौली खोडरी बदरा नवीन सड़क, सोनारी बसवाहि तंजरा सड़क नवीन सड़क, केशगवा कैलसपुर, तंजरा केशगवा, सोनहत से भैंसवार सड़क नवीनीकरण किशोरी से अकलासराई सड़क नवीनीकरण अकलासराई से बंशीपुर, और नगर तक सड़क नवीनीकरण, कटगोड़ी से रावत सराई ,दामुज सड़क नवीनी करण शामिल है। सोनहत से मेण्ड्रा बिजली की सौगात, आजादी के बाद पहली बार बंशीपुर नावटोला कचोहर मेण्ड्रा कछाड़ी छिंगुरा भगवतपुर तंजरा तर्रा बसेर सहित कई गांव में बिजली की स्वीकृति कराई कटगोड़ी में नया पावर हाउस निर्माण , सोनहत विकासखण्ड में 10 नया ग्राम पंचायत का सृजन सहित, कटगोड़ी और रामगढ़ को नया धान खरीदी केंद्र बनाया, चेरवा समाज को नतवाहि उज्ञाव कुर्थी और सिंघोर में सामाजिक भवन, क्षेत्र के प्रिसिद्ध मंदिर सोनहत महामाया माता अस्पताल के प्राचीन शिव मंदिर केशगवां के हनुमान मंदिर, कछार के शिव गुफा, जटाशंकर, मनेन्द्रगढ़ सिद्ध बाबा, सहित कई देव स्थानों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण, राजौली में बाजार शेड कटगोड़ी में बाजार शेड, भैसवार में बाजार शेड निर्माण कराया। कटगोड़ी में अभी आत्मानंद विद्यालय की स्थापना, घुघरा में हायर सेकेंडरी स्कूल राजौली में हायर सेकेंडरी स्कूल, की स्थापना, राजौली और रामगढ़ में मिनी स्टेडियम, राजौली में सहकारी बैंक के एटीएम की स्वीकृति जैसे कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button