Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

अमृतधारा महोत्सव 18 एवं 19 फरवरी को, कलेक्टर पीएस ध्रुव ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा…. विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे महोत्सव का शुभारंभ, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन… निशानेबाजी, बाईक राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स से बढ़ेगा रोमांच, विभागीय प्रदर्शनियां होंगी आकर्षण का केंद्र…

अमृतधारा महोत्सव 18 एवं 19 फरवरी को, कलेक्टर पीएस ध्रुव ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा….

विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे महोत्सव का शुभारंभ, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन…

निशानेबाजी, बाईक राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स से बढ़ेगा रोमांच, विभागीय प्रदर्शनियां होंगी आकर्षण का केंद्र…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़/ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव के मार्गदर्शन में एवं नोडल अधिकारी नम्रता जैन व नयनतारा सिंह तोमर के निर्देशन में महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। कलेक्टर श्री ध्रुव ने बुधवार को देर शाम तक अमृतधारा महोत्सव स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल व जलप्रपात की लाइटिंग सहित सम्पूर्ण अमृतधारा परिसर का पैदल घूमकर जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्पूर्ण परिसर को लाइटिंग से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जिससे जल प्रपात की अनुपम छटा देखने को मिल रही हैं।

नवीन जिले के पहले अमृतधारा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 18 एवं 19 फरवरी को दो दिवसीय किया जाना है। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां, पारम्परिक तथा एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित किए जाएंगे, वहीं विभागीय स्टॉल एवं अन्य गतिविधियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे, जिस हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से जारी है। युवाओं में उत्साह बढ़ाने एडवेंचर स्पोर्ट्स में तीरंदाजी, निशानेबाजी तथा बाइक राइडिंग का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 18 फरवरी को छतीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद कोरबा क्षेत्र श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी। वहीं 19 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकीय एवं संस्कृति विभाग मंत्री  अमरजीत भगत समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य और उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी विभाग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत क्षेत्र गुलाब कमरो, संचालक, सीजीएमएससी एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, महापौर नगरपालिका निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, सभापति श्रीमती उषा सिंह करियाम, समस्त जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ श्री राजेश साहू, समस्त नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में महोत्सव सम्पन्न होगा।

महोत्सव में इन कलाकारों द्वारा दी जाएंगी प्रस्तुतियां…

दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 18 फ़रवरी को मुख्य अतिथी द्वारा महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। संध्या 4:30 बजे लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक मंचीय प्रस्तुतियों की शुरुआत होगी। कर्मा, ददरिया, जसगीत जैसे छत्तीसगढ़ी लोकगीत के प्रसिद्ध कलाकार श्री दिलीप षड़ंगी तथा ऋषि सरीला द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं अंतराष्ट्रीय आईफा अवार्ड से युवा संगीतकार सौरभ गुप्ता एवं वैभव सिंह सेंगर के गीतों से महोत्सव में रौनक बढ़ेगी। महोत्सव के दूसरे दिन  छत्तीसगढ़ी कलाकार  सुनील मानिकपुरी, लोकरंग अर्जुन्दा के दीपक चंद्राकर तथा टीम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं वृज रत्न वन्दना की मनमोहक संगीतमय, दृश्यात्मक एवं कलात्मक प्रस्तुति से समां बंधेगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button