![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2023/02/1676391682644.jpg)
अमृतधारा व झुमका महोत्सव की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महोत्सव की मांग…
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर एमसीबी को लिखा पत्र….
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-चिरमिरी। अमृतधारा व झुमका जल महोत्सव की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महोत्सव का आयोजन करने की मांग जिला प्रशासन से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने की। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जिलाधीश एमसीबी को पत्र लिखते हुए मांग की है कि चिरमिरी क्षेत्र में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भव्य रूप में किया जाता है। पूरे प्रदेश में एकमात्र जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ का मंदिर बना हुआ है। भगवान जगन्नाथ जी का यह मंदिर पूरे प्रदेश ही नहीं वरन अन्य राज्यों के लोगों के बीच आस्था का केंद्र है।
क्षेत्र के स्थानीयजनों की मांग रही है कि जिस तरह कोरिया व एमसीबी जिला प्रशासन के द्वारा झुमका जल महोत्सव व अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उसी तर्ज पर श्री जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराये जाने से चिरमिरी क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे में एक अलग पहचान मिलने के साथ ही चिरमिरी के स्थायित्व के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। जिस हेतु श्री जायसवाल ने कलेक्टर एमसीबी से पत्र के माध्यम से जनभावनाओं और क्षेत्र के स्थायित्व के मद्देनजर यह मांग रखी है की श्री जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जाए।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com