Top Newsछत्तीसगढ़सूरजपुर

प्रतिदिन नक्शा सुधार कार्य के साथ एसडीएम प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करें: डॉ अलंग… सरगुजा संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिवक्ता व हितग्राहियों से की मुलाक़ात…

प्रतिदिन नक्शा सुधार कार्य के साथ एसडीएम प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करें: डॉ अलंग…

सरगुजा संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिवक्ता व हितग्राहियों से की मुलाक़ात…

कमलेश शर्मा-संपादक

अम्बिकापुर/ संभागायुक्त सरगुजा डॉ. संजय अलंग बुधवार को सूरजपुर जिले के दौरे में पहुंचे। यहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत सूरजपुर स्थित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा भी उपस्थित रही। उन्होंने राजस्व कार्यों में प्रगति लाने प्रतिदिन नक्शा सुधार अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा सर्व एसडीएम को नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया। सरगुजा संभागायुक्त डॉ. अलंग ने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लूवीएन, माल जमादार, नकल शाखा, नाजरात शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, हित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया। और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने नक्शा अपडेट,  डिजीटल हस्ताक्षर, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिवाय आमदनी पंजी, नोटिस तामिली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा सहित रिकार्ड दुरूस्ती पर मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।

डॉ अलंग ने अधिवक्ताओं एवं हितग्राहियों से की चर्चा…

संभागायुक्त सरगुजा डॉ. संजय कुमार अलंग सूरजपुर एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं एवं हितग्राहियों से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बात की। उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के कामकाज की भी जानकारी ली। तथा न्यायालय में होने वाली कठिनाइयों से अवगत हुए तथा भविष्य में ऐसा ना हो राजस्व अधिकारियों को सुधारात्मक कार्य हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए समय अवधि निर्धारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार संजय सिंह राठौर, नायब तहसीलदार मोहम्मद इसराइल अंसारी सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button