छग मछुआ महासंघ कल्याण समिति के राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल हुए कोरिया के प्रतिनिधि…
दो दिवसीय महासम्मेलन रायपुर में, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व डॉ रमन सिंह रहे उपस्थित, सामाजिक विकास व आरक्षण को लेकर हुई चर्चा…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय परिसर रायपुर स्थित सभागार में छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस समन्वय समिति में 29 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 151 से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधि समन्वय समिति में कार्य कर रहे हैं। इस सम्मेलन के प्रमुख रूप से प्रथम दिवस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित हुए। द्वितीय दिवस में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विशेष अतिथि के रूप में अन्य राज्य से अजय निषाद लोकसभा सांसद बिहार, बाबूराम निषाद राज्यसभा सांसद हरियाणा, रमेश पाटिल विधायक महाराष्ट्र, कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक छत्तीसगढ़, पी एन जनार्दन राजस्थान ,लोटन राम निषाद उत्तर प्रदेश ,गोपाल दास राष्ट्रीय संत उत्तर प्रदेश, बीएल साहनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी हरियाणा, बाल मुनि कश्यप तारागंज, राम बहादुर कहार कुरुक्षेत्र ,मोतीराम कश्यप पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश ,प्रसा राजू तेलंगाना, अवधेश चौधरी गोवा, मीरा रायकवार झांसी, रानी रायकवार भोपाल ,सुश्री चित्रा बाथम मुंबई ,सुश्री सुषमा कश्यप दिल्ली, सुश्री भगवती कश्यप राजस्थान, राजाराम कश्यप राष्ट्रीय संयोजक राजस्थान ,बाबा मारकंडे राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ , गुरु परख कश्यप राष्ट्रीय सहसंयोजक, नीरज कश्यप राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्तराखंड, जयंती केवट गुजरात, बीएल मेहरा, दुष्यंत धुरिया सहित प्रतिनिधि कई राज्य से उपस्थित हुए। यह दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरो कर समाज का उत्थान एवं विकास की दिशा में अग्रसर होकर अपनी मांग आरक्षण, कई राज्यों में लंबित है जिस के संबंध में चर्चा हुई। कई राज्यों में अनुसूचित जाति कई राज्यों में अनुसूचित जनजाति की मांग है। कई राज्यों से केंद्र में चला गया है। समन्वय समिति के माध्यम से प्रतिवेदन दिया जाए, केंद्र के पास भेजा जाए मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ के बाहर प्रवास होने के कारण प्रथम दिवस उपस्थित नहीं होने के कारण, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरक्षण के संबंध में उनके निवास में जाकर ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के अध्यक्ष एम आर निषाद के नेतृत्व में मछुआ महासंघ के प्रदेश एवं सभी जिला पदाधिकारी गण एवं छत्तीसगढ़ निषाद समाज, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा ,छत्तीसगढ़ कहरा समाज, छत्तीसगढ़ कहार समाज ,छत्तीसगढ़ मल्लाह समाज प्रदेश अध्यक्ष के साथ अपने प्रतिनिधिमंडल की के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन को 3 सेक्सन में रखा गया था प्रथम पुरुष वर्ग दूसरा महिला वर्ग तीसरा युवा वर्ग जहां सभी वर्गों का विचार विमर्श का मंथन किया गया जो आने वाले भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर अन्य राज्यों से आए सांसद, विधायक व समाजजन व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com