कोरिया व एमसीबी में राज्योत्सव आज, विभागीय प्रदर्शनियों सहित लोकसंस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, अंलकार सूफी बैंड व नृत्य की होगी प्रस्तुति… सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कलेक्टर विनय लंगेह ने तैयारियों का लिया जायजा… अलग-अलग व्यंजनों से सजा फ़ूड कोर्ट, बच्चों के लिए टॉय सेंटर, आकर्षणों से भरा होगा रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में जिला स्तरीय आयोजन…
कोरिया व एमसीबी में राज्योत्सव आज, विभागीय प्रदर्शनियों सहित लोकसंस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, अंलकार सूफी बैंड व नृत्य की होगी प्रस्तुति…
सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कलेक्टर विनय लंगेह ने तैयारियों का लिया जायजा…
अलग-अलग व्यंजनों से सजा फ़ूड कोर्ट, बच्चों के लिए टॉय सेंटर, आकर्षणों से भरा होगा रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में जिला स्तरीय आयोजन…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवंबर को कोरिया जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोरिया में राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां शासकीय विभागों की जीवंत प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो होंगे।
जिले में इन कलाकारों द्वारा दी जाएंगी विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां…
विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं के साथ फोक फ्यूज़न बैंड छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक घनश्याम महानंद व समूह द्वारा प्रस्तुति, अंलकार सूफी बैंड की प्रस्तुति, पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा शिव तांडव, राधा कृष्ण, मयूर नृत्य, कटपुतली नृत्य व नटराज डांस ग्रुप समूह एंकर हर्षाली द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को स्वयं राज्योत्सव स्थल पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिलेवासियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने हार्दिक आमंत्रित किया है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन भी उपस्थित रही।
नवीन जिले एमसीबी में राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम…
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर/ एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर, नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजयोत्सव का आयोजन मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर पी एस ध्रुव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और उनसे व्यवस्था के संदर्भ में फीडबैक भी लिया। कलेक्टर श्री ध्रुव ने एक नवंबर को आयोजित राज्योत्सव को होने वाले कार्यक्रम में होने वाले व्यवस्था को लेकर खास निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त रोशनी और बिजली की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्होंने आकस्मिक घटनाओं के लिए पहले से तैयारी रखने को कहा है।
कार्यक्रम में दिखेगी छत्तीसगढ़िया ओलिम्पिक की झलक, विभिन्न कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ…
राज्योत्सव कार्यक्रम की शुरुआत खेल प्रतियोगिताओं से होगी जिनमें लंगड़ी दौड़, गेड़ी दौड़, कबड्डी और रस्सा कस्सी जैसे खेल शामिल होंगे। सांस्कृतिक दलों द्वारा कर्मा, शैला और सुआ नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही सरगुजिहा नृत्य और छत्तीसगढ़ लोक कला नृत्य की प्रस्तुति होगी। शाम को होने वाले रंगा-रंग कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त कलाकार सुनील मानीकपुरी (छत्तीसगढ़ कला जत्था दल, चिरमिरी) की प्रस्तुति और ज़ीशान सिद्दीकी की सूफी गायन की भी प्रस्तुति होगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com