FashionTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

अभिनेता अरबाज खान के हाथों बैकुंठपुर के नितेश राय को दिल्ली में मिला मिस्टर हैंडसम अवार्ड… कोरिया जिला व प्रदेश हुआ गौरवान्वित, कलेक्टर विनय लंगेह ने दी बधाई, किया प्रोत्साहित…

अभिनेता अरबाज खान के हाथों बैकुंठपुर के नितेश राय को दिल्ली में मिला मिस्टर हैंडसम अवार्ड…

कोरिया जिला व प्रदेश हुआ गौरवान्वित, कलेक्टर विनय लंगेह ने दी बधाई, किया प्रोत्साहित…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर/ स्काई वॉक द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर/मिस/ मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के युवा नितेश राय ने कई प्रबल दावेदारों को पछाड़कर राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर हैंडसम का खिताब अपने नाम किया । नितेश राय जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर में एसडीओ के रूप में पदस्थ रहे जेपी राय के छोटे सुपुत्र हैं।

उक्त खिताब जीतने के बाद वे बैकुंठपुर पहुंचे व मीडिया से मुखातिब हुए। स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बैकुंठपुर में ही हुई। इसके बाद बंगलौर से स्नातक करने के बाद आईएसबीएम पुणे से एमबीए की डिग्री  हासिल किया । और वर्तमान में पुणे में ही एक आईटी कंपनी में कार्यरत है । वहीं से इनका रुझान मॉडलिंग में हुआ।

आपको बता दें नितेश ने कॉलेज के फैशन शो में अवार्ड जीता था इसके बाद कई शो में भाग लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया और जीता। इसी समय कई अन्य कंपटीशन की तैयारी की ओर स्काईवॉक का ऑडिशन दिया। जहां लाखों लोगो ने अपनी दावेदारी पेश की थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद श्री राय का सिलेक्शन हुआ और कई चरणों में खरा उतरने के बाद वे विजेता के रूप में सफल रहे। बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान द्वारा उन्हें मिस्टर हैंडसम 2022 के सम्मान से नवाजा गया।

पिता को बताया अपना आदर्श…

नितेश ने अपने जीत के पीछे सबसे बड़े आदर्श और सहायक अपने पिता को बताया साथ ही कहा कि उनके बड़े भाई नवीन राय भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करते रहे। इसके साथ ही उन्हें मिल्खा सिंह फिल्म ने भी प्रेरित किया जिसमे कहा गया है की दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

पिता हुए गौरवान्वित कहा ये गौरव का  क्षण…

नितेश राय के पिता जे पी राय जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ रहे है। जिनका कोरिया जिले में बेहतर कार्यकाल  रहा है और शहर के गणमान्य नागरिक है उन्होंने पुत्र के इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला क्षण कहा और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए बेटे को प्रेरित किया।

बॉलीवुड में भी होता है सिलेक्शन…

आपको बता दें कि स्काई वॉक के द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में देश और विदेश से लोग शामिल होते है जो हर पैमाना में खरा उतरता है। निर्णायकों के द्वारा विजेता घोषित किया जाता है और उन्हें मायानगरी मुंबई में भी अपना जौहर दिखाने को मिलता है। नितेश राय ने बताया कि मुझे अभी कई ऑफर आ रहे है। मॉडलिंग और एक्टिंग अलग अलग फील्ड है। जल्द ही आप सबका स्नेह रहा तो जीवन में अच्छा मुकाम हासिल होगा।

कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह ने दी बधाई…

प्रेस कांफ्रेंस व सम्मान समारोह के बाद नितेश राय ने परिजन के साथ रेस्टहाउस में ही कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह से मुलाक़ात की । तथा अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। कलेक्टर श्री लंगेह ने उन्हें बधाई देते हुई प्रोत्साहित किया।

शहर के गौरव नितेश को किया गया सम्मानित…

आपको बता दें स्व रुद्र प्रसाद रूप स्मृति साहित्य और सांस्कृतिक सम्मान समारोह प्रतिभाओं को अवसर देता है उन्हे सम्मानित करता है नितेश राय को भी कोरिया जिले को गौरवान्वित करने के लिए उक्त सम्मान से नवाजा गया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही प्रेस क्लब कोरिया और मकसद टाइम्स के द्वारा भी नितेश को सम्मानित किया गया।  आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, जे पी राय, श्री प्रकाश जायसवाल, प्रदीप तिवारी, प्रवीण जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, शिवांश जायसवाल व प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। नितेश राय की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button