Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्याम धावड़े की पहल पर पांचों विकासखण्ड के 130 स्कूलों का होगा कायाकल्प… जिले भर के 130 शिक्षण संस्थानों में सुधार कार्यों के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपए हुए स्वीकृत…

कलेक्टर श्याम धावड़े की पहल पर पांचों विकासखण्ड के 130 स्कूलों का होगा कायाकल्प…

जिले भर के 130 शिक्षण संस्थानों में सुधार कार्यों के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपए हुए स्वीकृत…

गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु जिले से पांच अधिकारियों को निगरानी का दिया गया दायित्व…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुण्ठपुर/ शिक्षण संस्थानों के उन्नयन के लिए संवेदनशी कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देषानुसार अब जिले के 130 शिक्षण संस्थानों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए गत दिवस लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किए गए हैं। जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इन सभी विद्यालयों के उन्नयन कार्य आगामी एक माह में पूरी गुणवत्ता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के भवन मरम्मत योग्य पाए गए थे। कलेक्टर कोरिया श्री धावड़े के द्वारा नियुक्त विभिन्न ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर निरंतर योजनाओं के प्रगति के साथ संसाधनों का भी आंकलन कर रहे हैं। इस दौरान यह पाया गया कि जिले के कुछ षहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भवन मरम्मत योग्य हो गए हैं। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर राज्य द्वारा जिले को षिक्षा मद में प्राप्त राषि के साथ जिला खनिज न्यास मद की राषि का उपयोग करते हुए सभी 130 विद्यालयों के नवीनीकरण के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए जारी किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन विद्यालयांे का नवीनीकरण ग्राम पंचायतों के माध्यम से और षहरी क्षेत्र के विद्यालयों का उन्न्यन कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा कराया जाएगा।

          जिला पंचायत सीइओ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर क्षेत्र के कुल 44 विद्यालयों को उन्नयन कार्य हेतु लिया गया है। जिनमें बेला, पूंजी, माड़ीसरई, बड़वाही, तितौली, फुलसर, गौधौरा, कुंवारपुर, भरतपुर, लरकोड़ा, कमर्जी, केसौड़ा, अक्तवार, बहरासी, जनुआ, देवगढ़, कोटाडोल, नेरूआ, खोहरा, खिरकी, धनौली, मसर्रा, दुधासी, बरौता, भगवानपुर, सिंगरौली, हरई, चरखर, नौढ़िया, डोंगरीटोला, पूजी, घघरा और कोटाडोल के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय भवन हैं। यहां इन विद्यालयों के उन्नयन के लिए कुल एक करोड़ 13 लाख 83 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के 32 विद्यालयों को नवीनीकरण के लिए चयनित किया गया है। इनमें टेंगनी, खरवत, मनसुख, बुढ़ार, पोटेडांड, करहियाखांड, अंगा, पूटा, पटना, बिषुनपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटोलीपारा, डुभापानी, कुड़ेली, सांवारांवा, तेंदुआ, सारा, मोदीपारा, बस्ती, कटकोना, जमगहना, छिंदिया, नगरपालिका चरचा का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सलवा, आमगांव के विद्यालय षामिल हैं। इन 32 विद्यालयों के उन्नयन के लिए 1 करोड़ 3 लाख रूपए से ज्यादा राषि स्वीकृत की गई है। खड़गंवा ़क्षेत्र के 23 विद्याालयों को नवीनीकरण में षामिल किया गया है जिनमें बड़कापारा, दुबछोला, सरईझरिया, टैडमा, मझौली, अखराडांड, कदरेवा, मेंड्रा, कोड़ा, बरदर, जरहाखुटा, आमाडांड, कटेलपारा, कोटेया, कोचका, छोटेकलुआ और सांवला के विद्यालय हैं। इनकी मरम्मत के लिए 31 लाख रूपए से ज्यादा की राषि प्रदान की गई है। मनेन्द्रगढ विकासखण्ड के 14 विद्यालयांे के लिए 41 लाख से ज्यादा राषि प्रदान की गई है इससे परसगढ़ी, बड़काबहरा, कछौड़, लालपुर, बरबसपुर, ढुलकु, केलहारी, पुरानी लेदरी, झगराखांड, खोंगापानी और पहाड़हंसवाही के विद्यालय षामिल हैं। वहीं सोनहत विकासखण्ड के 17 विद्यालयों में उन्नयन कार्य कराया जाएगा जिसके लिए 51 लाख रूपए से ज्यादा की राषि स्वीकृत की गई है। इस राषि से सोनहत, रजौली, गोयनी, चंदहा, दामुज, कचोहर, देवतीडांड, बेलिया, सुंदरपुर, कछाड़ी बसेर, कोठाडांड, तर्रा सेमरिया और अमृतपुर के विद्यालय षामिल हैं।

        जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कलेक्टर कोरिया के निर्देषानुसार सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरे हों इसके लिए जिला पंचायत के पांच अधिकारियों को निगरानी की जवाबदारी प्रदान की गई है। यह पांचों अधिकारी अपने-अपने आबंटित विकासखण्ड में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों और संकुल स्रोत समन्वयकों के साथ सतत मानिटरिंग करेंगे और अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत में प्रस्तुत करेंगे। जिले की निगरानी टीम में भरतपुर के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, खड़गंवा के लिए षिकायत समन्वयक मनरेगा, मनेन्द्रगढ़ के लिए सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना, सोनहत के लिए मनरेगा के तकनीकी समन्वयक और बैकुण्ठपुर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी नोडल अधिकारी अपने आबंटित विकासखण्ड में होने वाले उन्नयन कार्यों का सतत निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति का आंकलन कर प्रति सप्ताह जिला पंचायत में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button