नवागत कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संभाला पदभार…
कहा कि प्रत्येक मंगलवार को होगा जनदर्शन, निज़ात अभियान रहेगा जारी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने विभागीय मातहतों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने ज़िले के पत्रकारों से भी मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन होगा। मैं लोकल लोगो से छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद करूँगा। कोरिया जिला मेरे लिए नया नही है, भौगोलिक स्थिति व अन्य समस्याओं से अवगत हूँ। अभी क्रमशः ज़िले के सभी थानों का निरीक्षण करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि नशामुक्ति “निजात” अभियान भी जिले में लगातार प्रारंभ रहेगा। अवैध गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिये सार्थक कदम उठाए जाएंगे। विदित हो कि गत दिनो प्रदेश के गृह विभाग द्धारा 09 आइपीएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। जिसमें कोरिया जिले के साथ साथ सात अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले किये गए थे। इस सूची में कोरिया एसपी संतोष सिंह को राजनांदगांव एसपी और प्रफुल्ल ठाकुर को धमतरी से कोरिया एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया था। कई दिनों के इंतजार के बाद जिले के नये पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को जिले में पहुँचकर अपना पदभार ग्रहण किया। गौरतलब हो कि जिले के नए पुलिस कप्तान कोरिया जिले से पहले धमतरी, महासमुंद रायपुर सहित अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com