Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

जनता के प्रति संवेदनशीलता और लोकहित को ध्यान में रखकर कार्य करे राजस्व अमला:- कलेक्टर श्री धावड़े… नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर को कारण बताओ नोटिस, राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न…

जनता के प्रति संवेदनशीलता और लोकहित को ध्यान में रखकर कार्य करे राजस्व अमला:- कलेक्टर श्री धावड़े…

नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर को कारण बताओ नोटिस, राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों को समयसीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला जनता के प्रति संवेदनशीलता और लोकहित को ध्यान में रखकर कार्य करे।कलेक्टर ने बैठक में जिले में तिरंगा पट्टा से संबंधित प्रकरणों एवं ऋण पुस्तिका की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने प्रकरणों के निपटारे पर कोई उल्लेखनीय प्रगति ना होने पर बैकुंठपुर नायब तहसीलदार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन कर आमजन का सहयोग करें। उन्होंने सभी विकासखण्डों एवं तहसीलों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा से संबंधित प्रकरणों पर प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय सीमा पर सभी प्रकरण निराकृत किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में लगाए गए निरस्त वन अधिकार पत्रक पुनर्समीक्षा शिविरों में आए आवेदनों के निराकारण पर चर्चा की। जातिप्रमाणपत्र के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत उनका अधिकार मिले, इसका ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड, आय, निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र के संबंध में चर्चा कर सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि अपनी क्षमता का प्रयोग कर समाज के अंतिम छोर के जनता के हित में कार्य करें।

मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुंठपुर नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस…

कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा मनेन्द्रगढ़ नायाब तहसीलदार श्री विभोर यादव के बिना सूचना कार्य में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बैकुण्ठपुर नायब तहसीलदार श्री भुनेश्वर टोप्पो के कार्य मे लापरवाही पर नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button