जिला अस्पताल में मरीजों को मिले सभी सुविधाएं:- कुणाल दुदावत…
ज़िला पंचायत सीईओ ने ली जीवनदीप समिति की बैठक, वार्डों के विस्तार, नवीन एम्बुलेंस व हमर लैब को लेकर हुई चर्चा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ / कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के निर्देश एवं मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने जीवनदीप समिति की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कार्यों की समीक्षा एवं सुविधाओं के विस्तार के विषयों पर चर्चा की। बैठक में श्री दुदावत ने कहा कि जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में जरूरतमंद लोग बेहतर उपचार के लिए पहुंचते है चिकित्सालय आने वाले मरीजों व परिजनों की मदद करें। उन्हें चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधाएं असानी से मिलनी चाहिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने एजेंडा पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने डाॅक्टरों को जिला चिकित्सालय मे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज और देख-रेख तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक के एजेंडा में स्वास्थ्य विभाग के कायाकल्प कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा सदस्य नामांकित करने, वार्डों के विस्तार, नवीन एम्बुलेंस की उपलब्धता, जिला चिकित्सालय में हमर लैब तैयार करना, मातृ-शिशु सुरक्षा कक्ष, 20 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड तैयार करने, हाउस कीपिंग स्टाफ की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, नगर पालिका के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, ई एण्ड एम के अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जीवन दीप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com