HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

न्यू लाईफ नर्सिग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग फ्रेशर बैच का हुआ स्वागत… कोविड गाइडलाइन की दी गई जानकारी, विविध कार्यक्रमों का आयोजन…

न्यू लाईफ नर्सिग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग फ्रेशर बैच का हुआ स्वागत…

कोविड गाइडलाइन की दी गई जानकारी, विविध कार्यक्रमों का आयोजन…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर में बी.एस.सी. नर्सिंग फ्रेशर छात्र छात्राओ के आगमन के उपल़क्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के प्रमुख डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, डाॅ प्रिंस जायसवाल, प्राचार्या अंजना सैम्यूल एवं उप प्राचार्या तितिक्षा राज के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों के सम्मान उपरांत स्वागत गीत-नृत्य छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रांओ के द्वारा रैम्प वाक एवं विविध कार्यक्रम जैसे सोलो डांस, ड्यूट डांस, फ्यूजन डांस एंव ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। डाॅ प्रिंस जायसवाल के द्वारा उद्बोधन में नर्सिंग शिक्षा के महत्व, कोविड-19 के तृतीय लहर ओमिक्रोन वेरिएंट से अलर्ट रहने एवं कोरोना महामारी से संबंधित गाइडलाइन के बारे में बताया गया।

मुख्य अतिथियों के द्वारा मिस फ्रेशर के खिताब से बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी तिवारी एवं मिसटर फ्रेशर के खिताब से भूवनेष्वर को नवाजा गया। डाॅ. राकेश कुमार शर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहाना की गई एवं छात्र छात्राओं को भविष्य में इमानदारी से आगे बढ़ते हुए सदैव प्रयत्न करने का संदेश दिया गया। प्राचार्या अंजना सैम्यूल के द्वारा छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य एवं उत्कृष्ठ कार्य के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात् बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रा साहिबा खान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जी.एन.एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा सृष्टि एंव बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रा आरती पैकरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के पष्चात भोजन का सभी ने एक साथ आनंद उठाया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत छात्र- छात्राओं के द्वारा सामाजिक दूरी व मास्क लगाकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button