मिस भारत फैशन एफिनिटी के लिए कोरिया की बेटी डोली शर्मा का हुआ चयन…
ग्रैंड फिनाले गोवा में आगामी 12 जनवरी को होगा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ मिस भारत फ़ैशन एफिनिटी का ऑडिशन गत अक्टूबर माह में रायपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें कोरिया जिले से डॉली शर्मा ने भी भाग लिया। और उनका चयन मिस भारत के लिए किया गया। डॉली शर्मा कोरिया जिले की एकमात्र कंटेस्टेंट है। जिनका चयन मिस भारत के लिए हुआ है।जिसका फिनाले गोवा में 12 जनवरी को होगा। डॉली शर्मा ने बताया कि वह बहुत ज्यादा खुश है इस बात से और आगे भी उम्मीद करती हैं कि वह अपनी प्रतिभा के दम से पूरे भारत में अपने छत्तीसगढ़ कोरिया जिले का नाम रोशन कर पाएंगी। उन्होंने बताया वह इससे पहले भी मिस कॉन्फिडेंट छत्तीसगढ़ 2021 रह चुकी हैं। और शुरू से ही उन्हें मॉडलिंग के फील्ड में काफी रूचि है। वैसे तो डॉली शर्मा मेकअप आर्टिस्ट रूप में काफी अच्छा काम कर रही है वह काफी अच्छा नाम भी है, पर उनका सपना है मॉडलिंग के फील्ड में अपनी पहचान बनाना और उनके हिसाब से भारत के लिए उनका चयन होना किसी सपने से कम नहीं है। उनके परिवार व परिजनों में बहुत खुशी है कि उनकी बेटी का चयन मिस भारत में हुआ है वह उन्हें पूरी उम्मीद है जीत कर वापस आएगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com