Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा में दोपहर 03 बजे तक लगभग 50% मतदान… कलेक्टर, एसपी व सीईओ लगातार कर रहे हैं मतदान केंद्रों का निरीक्षण… बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में तनाव की स्थिति, पुलिस बल तैनात…

बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा में दोपहर 03 बजे तक लगभग 50% मतदान…

कलेक्टर, एसपी व सीईओ लगातार कर रहे हैं मतदान केंद्रों का निरीक्षण…

बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में तनाव की स्थिति, पुलिस बल तैनात…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया जिले की बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा के लिये आज शांति पूर्ण तरीक़े से मतदान हो रहा है। दोपहर 03 बजे तक मतदान का प्रतिशत नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में व बैकुंठपुर में 50%  रहा।  3 बजे का मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा  में 52.72 व बैकुंठपुर में 56.09% रहा।

शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हेतु कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े, एसपी संतोष सिंह और सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर और शिवपुर-चरचा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके साथ ही वैक्सीनेशन अभियान का भी जायजा लिया।
जिला प्रशासन के अलावा चुनाव के पर्यवेक्षक एसएस कँवर भी विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान का जायजा ले रहे हैं। ठंड के कारण बैकुंठपुर व शिवपुर- चरचा में सुबह मतदान का प्रतिशत काफी धीमा रहा। जिसने धूप खिलने के बाद रफ़्तार पकड़ ली।

संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने वार्ड क्रमांक 08 में महल पारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। साथ ही मतदान केंद्र स्थित कोविड टीकाकरण का जायज़ा लिया। इसके बाद वे अन्य मतदान केंद्रों में भी पहुंची।

मतदान की पूर्व रात्रि छिटपुट घटनाओं के अलावा अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की स्थिति नही बनी है। हालांकि बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोपहर तीन बजे तक शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान की प्रक्रिया जारी है। और कई मतदान केंद्रों में 50% से अधिक वोटिंग हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button