बदहाल सड़कें व अव्यवस्थित यातायात, लोग हलाकान…
आधे-अधूरे ज़िले की सड़कें जाम, लोग ले रहे महानगर की फिलिंग…
सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने की कलेक्टर से मांग…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िला मुख्यालय बैकुंठपुर की खस्ताहाल सड़कों व बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का अदभुत नजारा रविवार को देखने को मिला। नगरीय निकाय चुनाव के साथ छिटपुट दुर्घटनाओं के बीच भागम-भाग का आलम रहा। हर तरफ सिर्फ़ वाहनों और कानफोड़ू हॉर्न का शोर रहा।
दअरसल इन दिनों जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नवीनीकरण के पूर्व सड़कों के मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिससे वाहन चालकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रही सही कसर रविवार को व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा ने पूरी कर दी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा क्षेत्र रक्षक एवं सहायक ग्रेड – 3 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में संयुक्त भर्ती परीक्षा सुबह नौ बजे से 12.15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक चली।
इस परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी व उनके अभिभावक दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाहनों के माध्यम से पहुंचे थे। इस वजह से दिन भर शहर का ट्रैफिक अव्यवस्थित नजर आया। प्रशासन द्वारा वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निश्चित नही किया गया था। चंद यातायात कर्मचारियों के भरोसे चलने वाली ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। जिससे शहर के व्यवसायी, नागरिक व वाहन चालक हलाकान रहे।
यह विषय भी दिन भर सोसल मीडिया में छाया रहा। लोग अपने अपने तरीके से पोस्ट करते रहे। आये दिन होने वाली इस समस्या से पीड़ित शहरवासियों ने सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com