Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

बच्चे सक्षम और मेधावी, उनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता: श्याम धावड़े… कलेक्टर श्री धावड़े व सीईओ जिपं कुणाल दुदावत ने एकलव्य स्कूल व छात्रावासों का किया सयुंक्त निरीक्षण…

बच्चे सक्षम और मेधावी, उनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता: श्याम धावड़े…

कलेक्टर श्री धावड़े व सीईओ जिपं कुणाल दुदावत ने एकलव्य स्कूल व छात्रावासों का किया सयुंक्त निरीक्षण…

एसडीएम, सीईओ जनपद और सहायक आयुक्त को टीम बनाकर 3 साल के ऑडिट का दिया सख्त निर्देश…

प्रवेश द्वार से स्कूल तक सड़क निर्माण में संतोषजनक प्रगति ना होने पर कलेक्टर हुए नाराज़…

कमलेश-शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े ने जिला पंचायत के सीईओ कुणाल दुदावत के साथ गुरुवार को सयुंक्त रूप से  खड़गवां क्षेत्र का धुंआधार दौरा किया। जहां उन्होंने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना व धान खरीदी केंद्रों के साथ विद्यालयों-छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का अवलोकन किया। इसी कड़ी में कलेक्टर व सीईओ जिपं पोड़ीडीह स्थित एकलव्य स्कूल पहुंचे। पूर्व दौरे में प्रवेश द्वार से स्कूल और आवासीय परिसर तक सड़क बनाने के निर्देश पर संतोषजनक प्रगति ना दिखते हुए कलेक्टर श्री धावड़े ने नाराजगी जाहिर की और शीघ्र इस काम को पूरा कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन अभियंता को दिए।

उन्होंने स्कूल और छात्रावास संचालन व प्रबंधन की जानकारी लेते हुए एसडीएम खड़गवां बीएस मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मूलचंद चोपड़ा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को टीम बनाकर 3 साल की वित्तीय और सामग्री व्यय का लेखा-जोखा निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जानकारी तैयार करें, और प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने स्कूल और छात्रावास में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर संधारण के निर्देश दिए जिससे आपात स्थिति में सीधे बात की जा सके। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकीय स्टाफ के लिए आवासीय व्यवस्था, ऑडिटोरियम को साउंड प्रूफ बनाने, स्कूल में बेहतर फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए सहायक आयुक्त को निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग द्वारा स्कूल परिसर में सुंदर पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिससे स्कूल परिसर में सकारात्मक माहौल बने।

एकलव्य स्कूल में कलेक्टर ने प्राचार्य एवं शिक्षकीय स्टाफ के साथ की बैठक…

कलेक्टर श्री धावड़े ने स्कूल निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं शिक्षकीय स्टाफ के साथ कलेक्टर ने बैठक कर उनसे स्कूल के बेहतर संचालन और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सक्षम और मेधावी हैं, उनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। बच्चों को उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर मिले, इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों से अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने कहा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के लिए सालभर के शेड्यूल पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के संचालन, सोलर पैनल की क्षमता बढ़ाने पर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।

खड़गवां के छात्रावासों का कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया संयुक्त निरीक्षण…

खड़गवां विकासखण्ड के दौरे में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के साथ खड़गवां के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने हायर सेकंडरी स्कूल में जर्जर भवन को डिस्टमेंटल किये जाने के बाद बचे कचरे को शीघ्र हटवाकर स्पोर्ट्स कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बाउंड्री भी बनवाने कहा। कन्या छात्रावास में सुधार के लिए स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया।

पोड़ी बचरा में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में पहुंचे कलेक्टर, छात्राओं ने खुशी से किया अभिवादन…

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत पोड़ी बचरा में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में पहुंचे जहां छात्राओं ने उत्साह और खुशी से उनका स्वागत और अभिवादन किया। उन्होंने कन्या छात्रावास में छात्राओं से मिलकर उनकी ज़रूरतों और आवसीय सुविधाओं की जानकारी ली। जिसमें पानी की समस्या संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से तुरंत जोड़कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम खड़गवां एवं सीईओ जनपद पंचायत को दिए। इस दौरान एसडीएम खड़गवां श्री बहादुर सिंह मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत श्री मूलचंद चोपड़ा, जिला स्तरीय एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी झुमरियापारा का औचक निरीक्षण, पोषण आहार व अंडा वितरण की ली जानकारी…

कलेक्टर श्री धावड़े ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र झुमरियापारा शिवपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में 11 बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों को गरम भोजन दिया जा रहा है। कलेक्टर ने सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को अंडा वितरण की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत ने उपस्थिति और निरीक्षण पंजी का अवलोकन किया। रेडी टू ईट फ़ूड की गुणवत्ता का कलेक्टर ने स्वयं चखकर जांच की। गुणवत्ता संतोषजनक मिली। इस दौरान मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम खड़गवां श्री बहादुर सिंह मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत श्री मूलचंद चोपड़ा, जिला स्तरीय एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button