Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया विभाजन का मुद्दा गर्माया, अस्मिता बचाने कोरियावासी हुए एकजुट… कांग्रेस-भाजपा-गोंगपा ने लिया नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय…

कोरिया विभाजन का मुद्दा गर्माया, अस्मिता बचाने कोरियावासी हुए एकजुट…

कांग्रेस-भाजपा-गोंगपा ने लिया नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया विभाजन का मुद्दा बैकुंठपुर में एक बार पुनः गर्मा गया है। भाजपा-कांग्रेस व गोंगपा ने आगामी नगरीय निकाय के बहिष्कार की घोषणा की है। कोई भी राजनीतिक दल या निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद का फार्म नही लेगा। दरअसल राजपत्र के प्रकाशन के बाद खड़गवां ब्लॉक को एमसीबी जिले में शामिल कर दिया है। जिसके बाद मंगलवार को कोरिया बचाव मंच द्वारा मानस भवन में शहरवासी, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोग बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान आदिवासी समाज के विजय सिंह ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों से आगामी नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का आग्रह किया।

जिसके बाद वहां उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल व गोंगपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय कमरो ने साफ कहा कि हमारी पार्टी की ओर कोई भी बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा के नगरीय निकाय चुनाव में भाग नही लेगा। कोरिया की अस्मिता को बचाने के लिए हम सभी कोरिया के साथ हैं। वहीं निर्दलीय कोई फार्म न ले इसकी जिम्मेदारी युवाओं को दी गयी है। जिसका सभी ने ध्वनिमत से स्वागत किया।

राजपत्र में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला बनने की अधिसूचना आते ही कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में एक बार फिर गतिविधियां तेज हो गयी है। इस दौरान कोरिया बचाओ मंच ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कोरिया जिला विभाजन के और भूपेश सरकार की मनमानी के विरोध में संभावित दिसंबर महीने में होने वाले जिले के दो नगरीय निकायों बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान बैकुंठपुर में जनता ने एकजुट और एक स्वर में यह निर्णय लिया।

इस संबंध में कोरिया बचाओ मंच के शैलेश शिवहरे व कोरिया जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर सहित गोंगपा द्वारा सयुक्त घोषणा करते हुए कहा गया कि भाजपा सहित गोंडवाना व सतारुढ कांग्रेस अपने ही सरकार के खिलाफ विरोध में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की भागीदारी नहीं करेगी। इस दौरान बैकुंठपुर के मानस भवन में हुई बैठक में भाजपा कांग्रेस एवं गोंडवाना के सभी प्रमुख नेता व शहर के नागरिक मौजूद रहे। जिसमें काग्रेस की ओर से काग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी तो भाजपा की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के साथ सभी बड़े नेता मौजूद रहे।

चुनावों के बहिष्कार का निर्णय साहसिक और कोरिया के लिए ऐतिहासिक:-देवेन्द्र तिवारी…

कोरिया बचाओ मंच के संयोजक शैलेश शिवहरे एवं सभी दलों के नेताओं ने जिले की अस्मिता के लिए आज ऐतिहासिक पहल किया है। उक्ताशय का बयान जारी करते हुए पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज सभी व्यापारी जन, आम नागरिक तथा सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लेना जिले के लिए समर्पण भावना को प्रदर्शित करता है। यह एकता ऐतिहासिक है और निश्चित ही कोरिया के साथ न्याय दिलाने का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक पहल है। हम सभी इस निर्णय का स्वागत करते हैं।और हर कदम पर अपने वरिष्ठजनों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button