Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कुंवारपुर के जंगल मे बाघ ने किया मवेशी का शिकार, ग्रामीणों में दहशत… सूचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला, पंजा हुआ ट्रेस…

कुंवारपुर के जंगल मे बाघ ने किया मवेशी का शिकार, ग्रामीणों में दहशत…

सूचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला, पंजा हुआ ट्रेस…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले के सुदूर वनांचल जनकपुर क्षेत्र के कुदरा ग्राम में जंगली बाघ द्वारा मवेशी का शिकार किये जाने की घटना सामने आई है। इस घटना से वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के परिक्षेत्र कुंवारपुर वनांचल भरतपुर क्षेत्र के ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त है।

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड भरतपुर के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर अन्तर्गत कुदरा परिसर के कक्ष पी 1277 मे वन्यप्राणी बाघ द्वारा एक राश पड़िया का शिकार किया गया है। मृत पड़िया के गले गहरे ज़ख्म के निशान हैं।  घटना स्थल के आसपास भी बाघ के पंजे के निशाना मिले हैं। स्थानीय ग्रामीणों और चरवाहा के बताए अनुसार मवेशी मालिक ग्राम भगवानपुर निवासी अमरेश पिता हीरालाल सेन ने वन परिक्षेत्र कार्यालय कुंवारपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बाघ की आमद व उसके मवेशी के साथ घटित घटना की सूचना दिया।

वन्य प्राणी बाघ के आमद की सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर.एस.गुप्ता ने परिक्षेत्र सहायक मसौरा को जांच का जिम्मा दिया है। वन परिक्षेत्र सहायक ने फौरन घटना स्थल पहुंचकर मृत मवेशी एवं बाघ के पंजा को ट्रेस कर मृत मवेशी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इधर वन अमला ने बाघ के लोकेशन पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को जंगल मे नहीं जाने की हिदायत दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button