Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर आम जन की मदद करें – कलेक्टर श्री धावड़े… समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र शिविर, सुपोषण अभियान, बारदाना संग्रहण की समीक्षा की…

जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर आम जन की मदद करें – कलेक्टर श्री धावड़े…
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र शिविर, सुपोषण अभियान, बारदाना संग्रहण की समीक्षा की…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिले में जाति प्रमाण पत्र हेतु आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की।
इस दौरान विकासखण्ड भरतपुर में संतोषजनक प्रगति ना देखते हुए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदार भरतपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसकी महत्ता को समझते हुए राज्य शासन द्वारा नियमों का सरलीकरण किया गया है। इस काम में कोताही ना बरतें और यह महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराकर आम जन की मदद करें। सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी सी.डी.पी.ओ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समय-समय पर आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग से जलाशयों में जल भराव की क्षमता का जानकारी ली। उन्होंने खाड़ा जलाशय के सुधार एवं मरम्मत के संबंध में संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये। जिससे किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से बारदाना कलेक्शन का जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्कफेड, राइस मिलर एवं पीडीएस दुकानों से समय सीमा में बारदाना संग्रहण कर लिया जाये जिससे धान खरीदी के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने जिले में धान संग्रहण केन्द्र तैयार करने के संबंध में प्रस्ताव भेजने हेतु खाद्य अधिकारी, डी.एम.ओ और एआरसीएस को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होनें नवीन जिला गठन का प्रस्ताव भेजने के लिए मनेन्द्रगढ़, खड़गवां एवं भरतपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री धावड़े ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य त्रुटि रहित और साफ सुथरी हो जिससे किसानों को लाभ मिल सके। उन्होनें समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक से जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों में कोई परिवार राशन कार्ड से विहीन ना हो, ऐसे प्रकरणों का निराकरण जल्द करें। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में आवेदनों पर चर्चा की और पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री धावड़े ने बैठक में जिले में चल रहे उन्होनें किसान क्रेडिट कार्ड शिविर की जानकारी ली। उन्होंने कहा लीड बैंक मैनेजर को समस्त विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होनें हाट बाजार क्लीनिक, सुगम सड़क योजना, गोधन न्याय योजना की प्रगति पर चर्चा की, साथ ही भवन विहीन एवं जर्जर पीडीएस भवन, ग्राम पंचायत, स्कूल की जानकारी प्राप्त कर आवशयक मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैकुण्ठपुर शहरी क्षेत्र में सड़कों के जल्द से जल्द सुधार हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button