त्रुटिरहित गिरदावरी करें, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को मिले लाभ: कलेक्टर श्री धावड़े…
कलेक्टर ने खाड़ा जलाशय का किया निरीक्षण, होगी मरम्मत, ग्राम कंचनपुर, कसरा, जमगहना और रामपुर का किया भ्रमण…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुुंठपुुुर/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सोमवार को विकासखण्ड बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर, कसरा, जमगहना, और रामपुर का निरीक्षण किया। कंचनपुर और कसरा में कलेक्टर श्री धावड़े ने गिरदावरी का अवलोकन किया। खेत में उतरकर गिरदावरी का अवलोकन करते हुए उन्होंने पटवारी से गांव में किसानों द्वारा धान के अलावा अन्य फसलों की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित पटवारी ने बताया कि गांव में कुलथी, मूंग जैसी दलहन फसलें भी किसानों द्वारा ली जाती हैं। कलेक्टर श्री धावड़े ने त्रुटिरहित गिरदावरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत शुद्ध एवं ईमानदारी से गिरदावरी का कार्य संपन्न करें और किए गए गिरदावरी का सॉफ्टवेयर में शत प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करें।
जाति, आय प्रमाण पत्र सहित ऋण पुस्तिका आदि उपलब्ध होने की ली जानकारी …
कलेक्टर श्री धावड़े ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से बात की। उन्होंने जाति, आय, निवास सहित ऋण पुस्तिका एवं नामांतरण, बंटवारा आदि के प्रकरणों के संबंध में ग्रामीणों से ही निराकरण की जानकारी तथा बातचीत करते हुए कहा कि इन आवश्यक आधारभूत सुविधाओं में ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या न हो।
राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश…
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लगातार योजना की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार कराते रहने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना का लाभ उठा सकें। इसके बाद कलेक्टर ने जमगहना में कृषि विभाग द्वारा रागी की खेती का अवलोकन किया। इस दौरान मौजूद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के माध्यम से 8 किसानों द्वारा एक-एक एकड़ में रागी की कृषि प्रदर्शन के रूप में की गई है।
कलेक्टर ने खाड़ा जलाशय का किया निरीक्षण, होगी मरम्मत…
कलेक्टर श्री धावड़े ने भ्रमण के दौरान खाड़ा जलाशय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय के क्षेत्रफल एवं सिंचाई की जानकारी ली। बताया गया कि खाड़ा जलाशय लगभग तीन से चार सौ एकड़ भूमि की सिंचाई का साधन रहा है। सिंचाई हेतु किसानों की मांग पर खाड़ा जलाशय के मरम्मत हेतु कलेक्टर ने बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वन विभाग की गेज नर्सरी का किया अवलोकन, बांस की 120 प्रजातियां देख की प्रशंसा…
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्राम रामपुर में वन विभाग के अंतर्गत गेज नर्सरी का भी अवलोगकन किया। यहां विभाग द्वारा 10 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में बांस की लगभग 120 प्रजातियां मौजूद हैं। इसके साथ ही यहां फलदार एवं औषधीय गुणों वाले पौधे भी रोपित किये गये हैं। कलेक्टर ने बांस की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन कर प्रशंसा की। निरीक्षण भ्रमण के दौरान बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com