जिला कांग्रेस के नवनिर्मित “राजीव भवन” का लोकार्पण आज…
मंत्री शिव डहरिया विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित, हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्मित “राजीव भवन” का आज शुक्रवार 20 अगस्त को लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम पूर्वाह्न 12 बजे से घड़ी चौक बैकुंठपुर में होगा।
कांग्रेस के ”राजीव भवन” लोकार्पण (उद्घघाटन) समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वर्चुअल रूप से तथा प्रदेश के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री शिव डहरिया व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, विधायकद्वय गुलाब कमरो, डॉ विनय जायसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर व अन्य संगठन पदाधिकारी तथा कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री शिव डहरिया दोपहर 12.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बैकुंठपुर पहुंचेंगे। उक्ताशय की जानकारी प्रवीर भट्टाचार्य महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के द्वारा दी गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com