Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

कोरिया से अलग हुये ज़िले का नाम होगा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर… लोगों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा… चिरमिरी-भरतपुर में जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर निकाली रैली…

कोरिया से अलग हुये ज़िले का नाम होगा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर…

लोगों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा…

चिरमिरी-भरतपुर में जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर निकाली रैली…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज-कोरिया

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले से अलग हुये मनेन्द्रगढ़ जिले के साथ चिरमिरी और भरतपुर का नाम भी जुड़ गया है। जिले का नाम मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर होगा, अब इसको MCB के नाम से जाना जायेगा। शनिवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में मंच से घोषणा की। जिसके बाद से चिरमिरी, भरतपुर में जश्न का माहौल है। चिरमिरी के लोगों ने आतिशबाजी कर रैली भी निकाली। वहीं सीएम की इस घोषणा से मनेंद्रगढ़ में मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आई।

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेन्द्रगढ़ से शनिवार की सुबह वाहनों के लंबे चौड़े काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से सीएम हाउस तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

रैली में व्यापारी संगठन, पत्रकार व तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भरतपुर—सोनहत विधायक व सविप्रा उपाध्याय गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे लोगों ने आभार पत्र भेंट करते हुए नए जिले का नाम मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर रखने की मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप नए नाम की मंच से घोषणा की। जिले में चिरमिरी का नाम जुड़ने की खबर पर चिरमिरी जिला बनाओ मंच ने व स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी की व ढ़ोल नगाड़े के साथ रैली निकाली तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। चिरमिरी व भरतपुर के लोगों को उम्मीद है कि उन्हें अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिलास्तरीय विभागीय कार्यालय मिल सकते हैं।

विदित हो कि कोरिया जिसे से अलग कर मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। उसके बाद से ही मनेंद्रगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है। आज सीएम हाउस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इसके लिए मुख्यमंत्री का शु​क्रिया अदा किया। मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता से भी बात की। इस रैली की खास बात यह रही कि इसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल रहे। उन्होेंने भी सीएम का इसके लिए आभार व्यक्त किया। मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग लगभग चार दशक पुरानी है जो अब जाकर पूरी हुई है। फ़िलहाल लोगों की नजरें परिसीमन व गजट नोटिफिकेशन पर टिकी हुई हैं। जिसके माध्यम से कोरिया विभाजन के अंतिम नतीज़े सामने आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button