अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन- प्रशासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का दिया संदेश…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरे परिसर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्री धावड़े ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन- प्रशासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का संदेश दिया, जिससे लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बढ़े। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या का अपनी क्षमता एवं प्रतिभा के अनुरूप समाधान करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान विभूतियों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, सभी डिप्टी कलेक्टर, विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com