कोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मनेन्द्रगढ़ जिला घोषणा पर विधायक गुलाब कमरो एवं डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन… ऐतिहासिक घोषणा पर जनता की आ रही सुखद प्रतिक्रियाएं…

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मनेन्द्रगढ़ जिला घोषणा पर विधायक गुलाब कमरो एवं डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन…
ऐतिहासिक घोषणा पर जनता की आ रही सुखद प्रतिक्रियाएं…
कमलेश शर्मा-द-डॉन/न्यूज़
बैकुंठपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मनेन्द्रगढ़ को जिला गठित करने की घोषणा की गई। जिस पर प्रसन्नता एवं आभार व्यक्त करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

मनेंद्रगढ़ जिला बनने पर लोगों की आने लगी प्रतिक्रियाएं …

मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ पर्यावरणविद श्री सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति कोटिश धन्यवाद देते हुए कहा कि मनेंद्रगढ़ की जनता के साथ न्याय हुआ। यह बहुप्रतीक्षित एवं सबसे महत्वपूर्ण मांग थी कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाया जाए जो कि मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुए मनेंद्रगढ़ वासियों को यह अनुपम सौगात दी है। मनेंद्रगढ़ से अब व्यापारियों का पलायन रुकेगा। मनेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्र विकसित होंगे एवं पर्यावरण एवं पुरातत्व के क्षेत्र में भी कई विकास के कार्य होंगे। हमें पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम करने का विशेष अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को मनेंद्रगढ़ की जन भावनाओं के तहत मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद देते हुए चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री शिवांश जैन ने हर्ष प्रकट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मनेन्द्रगढ़ जिला बनने से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर की जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों के लिए विकास के नये द्वार खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button