पीएससी परीक्षाओं में अनियमितता और कांग्रेस सरकार की भर्राशाही के विरुद्ध भाजयुमो का हस्ताक्षर अभियान…
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मिलकर सौंपेगी ज्ञापन…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर चल रहे तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के तहत बैकुंठपुर के घड़ी चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएससी परीक्षाओं में हो रहे अनियमितता और कांग्रेस सरकार की भर्राशाही के विरुद्ध 10 सुत्रीय मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर प्राप्त कर सहमति ली।
विदित हो कि प्रदेश भर के इस हस्ताक्षर युक्त सहमति को लेकर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, कार्यक्रम प्रभारी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुपाल, गोपाल राजवाड़े, भाजयुमो नेता शारदा गुप्ता, हर्षल गुप्ता, अंचल राजवाड़े,प्र खर गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े , सुशील सिंह ,रूबी पासी , अभय जायसवाल, कोमल पटेल, रंजन शर्मा, आलेख नामदेव, अभिनेन्द्र सिंह चंदेल, सत्यम साहू, रमेश राजवाड़े , लालू यादव, योगेश काशी, सहित भाजयुमो के अन्य ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी हर्षल गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा-छत्तीसगढ़ ने दी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com