कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक…
नर्सिंग होम, स्वास्थ्य केंद्रों में शिुशु स्वागत पालना केंद्र बनाने के निर्देश, सखी सेंटर व उज्ज्वला होम की समीक्षा…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैैैकुंठपुर/ कलेक्टर एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न जिला स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति, सखी वन स्टाप सेंटर एवं ‘‘उज्जवला होम‘‘ सुरक्षात्मक एवं पुनर्वास केंद्र के कार्यों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में बाल संरक्षण समिति के एजेण्डा में शामिल बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण रेस्क्यू एवं पुनर्वास अभियान, संकटग्रस्त बालकों का सर्वेक्षण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिुशु स्वागत पालना केंद्र (के्रडिबल बेबी रिसेप्शन) स्थापित किये जाने, जिले में संचालित बाल गृह में संरक्षित बालकों का मासिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री राठौर ने संकटग्रस्त बालकों के सर्वेक्षण में चिन्हांकित बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश बैठक में दिये। साथ ही बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में बाल कल्याण समिति में 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में 72 लंबित प्रकरण थे तथा 1 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक 38 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 50 प्रकरण निराकृत कर लिये गये हैं। 28 फरवरी से अब तक कुल 60 प्रकरण लंबित हैं। इसी तरह किशोर न्याय बोर्ड में 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में 166 लंबित प्रकरण थे तथा 1 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक 30 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 31 प्रकरण निराकृत कर लिये गये हैं। 28 फरवरी से अब तक कुल 1़65 प्रकरण लंबित हैं।
कलेक्टर ने बैठक में सखी वन स्टाप सेंटर के कार्यों की समीक्षा की। संरक्षण अधिकारी ने सखी वन स्टाप सेंटर में आने वाले प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2017 से 15.03.2021 तक कुल 1064 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 1024 निराकृत कर लिए गए हैं और 50 लंबित हैं। इस दौरान 547 काउंसिलिंग, 686 घरेलू हिंसा, 277 डीआईआर एवं 409 आपसी रजामंदी के प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इसी तरह अप्रैल 2020 से 15.03.2021 तक कुल 207 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 175 निराकृत कर लिए गए हैं और 32 लंबित हैं। इस दौरान 72 काउंसिलिंग एवं 51 डीआईआर के प्रकरण प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सखी सेंटर में आने वाली महिलाओं को उचित परामर्श एवं शीघ्र सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये। इसी तरह कलेक्टर ने बैठक में ‘‘उज्जवला होम‘‘ सुरक्षात्मक एवं पुनर्वास केंद्र के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि उज्जवला होम से हितग्राही के पुनर्वास हेतु समिति का गठन किया जाये, जिससे हितग्राहियों का सुरक्षित पुनर्वास हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर साव, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, नगरीय निकायों के अधिकारी तथा संबंधित विभागों अधिकारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com