सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो पुहंचे असम…
टीम के साथ असम विधानसभा चुनावों में करेंगें कांग्रेस का प्रचार…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो मंगलवार की शाम को संसदीय सचिव यूडी मिंज व टीम के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से असम के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए।
विधायक गुलाब कमरो को असम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संगठन से जिम्मेदारी मिली है। अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए वो दोबारा असम के लिए रवाना हुए। देर शाम वे असम पहुंचे। जहां स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विदित हो कि असम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्री गणों व कांग्रेसी नेताओं को प्रचार-प्रसार हेतु जिम्मेदारी दी गई है। इसी तारतम्य में कांग्रेसी नेता असम पहुंच रहे हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com