अवैध कोयला उत्खनन से खदान को खतरा, कोलकर्मियों की जान संकट में…
सयुंक्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग की…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत कटकोना कालरी उप क्षेत्र की कोयला खदानों से अवैध कोयला उत्तखनन एवं चोरी की घटना को रोकने हेतु कलेक्टर कोरिया को संयुक्त श्रम संगठन के द्वारा ज्ञापन दिया गया। श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कोरिया उचित कार्यवाही की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि अवैध उत्खनन को नही रोकने से कटकोना की चालू खदान में आग लग सकती है व अंदर पानी जा सकता है। जिसके कारण खान में कार्यरत कर्मचारियों का जीवनसंकट में पड़ गया है। साथ ही कभी भी अंजन हिल चिरमिरी जैसी दुर्घटना हो सकती है। इसके पूर्व में भी इसी स्थान से अवैध उत्तखनन किया जा रहा था। जिससे खदान नम्बर 1 और 2 ज्वाइंट हो गयी है। उसे secl प्रबंधन के द्वारा ब्लास्टिंग करके व लोहे के रॉड व सीट से बंद करा दिया गया था। लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुनः उस अवेध खदान को खोलकर पुनः कोयला निकाला जा रहा है बताया जा रहा है कि कोयला चोरो की संख्या 25 से 30 है। जिनके द्वारा रात्रि में बिना नंबर प्लेट की पिकअप से कोयला का परिवहन किया जा रहा है। श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक कोरिया व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव को भी इस सम्बंध में ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक व ठोस कार्यवाही नही की जा सकी है। ज्ञापन देने हेतु एचएमएस यूनियन से योगेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, सीटू यूनियन से शेषमणि पटेल, रमेश कुमार जाता, बीएमएस यूनियन से अशोक दुबे, एटक यूनियन से सुनील विश्वकर्मा, इंटक यूनियन से रमेश कुमार देवांगन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com