नगरपालिका द्वारा घड़ी चौक में लगे भगवा ध्वज उतरवाए जाने से लोगों में रोष…
धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने दी नपा के घेराव व आंदोलन की चेतावनी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शिवशक्ति महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान घड़ी चौक में लगाए धार्मिक ध्वजों को नगरपालिका द्वारा उतरवाए जाने से आयोजन समिति व धार्मिक, सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। नगरपालिका की इस कार्यवाही से नाराज लोगों ने धरना प्रदर्शन व नगरपालिका का घेराव किये जाने की चेतावनी दी है। वहीं नगरपालिका प्रशासन ने यातायात की सुरक्षा को देखते हुये झंडे व फ्लेक्सी बैनर उतरवाए जाने की बात कही है।
इस सम्बंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बैकुंठपुर हमेशा से शांतिप्रिय एवं धार्मिक सौहाद्रपूर्ण वातावरण में विश्वास रखने वाला नगर रहा है। किंतु बैकुंठपुर में शिवशक्ति महायज्ञ को दृष्टिगत रखते हुए नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो के द्वारा आपसी सहयोग एवं भक्ति भाव के साथ कलश यात्रा के एक दिन पहले बैकुंठपुर के प्रमुख स्थानों पर भगवा ध्वज लगाया गया था। किंतु दूसरे दिन प्रातः जब ऐतिहासिक कलश यात्रा नगर के प्रमुख चौक चौराहों से निकली तो बड़ी मेहनत से लगाए गए भगवा ध्वज पूर्णतः गायब हो चुके थे। बहुसंख्यक हिंदुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने वाले इस कार्य से क्षुब्ध एवं उत्तेजित नागरिकों ने इस कृत्य पर आपत्ति जताते हुए पता करने की चेष्टा की तो पाया कि रात में ही बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के प्रशासकों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा धार्मिक भगवा ध्वज को निकलवा दिया गया। जबकि कई महीनों से बड़े-बड़े फ्लेक्स बैनरों से चौक चौराहे पटे हुए हैं।
इस तरह के कोई भी फ्लेक्स बैनर नगरपालिका के द्वारा कभी हटवाए नहीं गए। क्योंकि यह सारे फ्लेक्सी – बैनर रसूखदार राजनीतिक पार्टियों के थे। जबकि अभी ना ही कोई आचार संहिता है ना ही कोई चुनाव का समय है। उसके बाद भी धार्मिक झंडों को निकालना पूर्णतः अक्षम्य है। देवराहा बाबा समिति, गौ रक्षा वाहिनी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा अतिशीघ्र ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इस उत्तेजक एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कृत्य के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका का घेराव एवं उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे कि भविष्य मे ऐसी दुष्प्रायोजित एवं दुर्भावना प्रेरित कार्यों की पुनरावृत्ति ना हो सके।
घड़ी चौक में होता है यातायात बाधित:- नपा प्रशासन…
वहीं इस सम्बंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो का कहना है कि शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक में बैनर होर्डिंग्स लगाए जाने से यातायात में असुविधा होती है तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा आपत्ति भी की जताई गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वहां लगे फ्लेक्सी, बैनर, होर्डिंग्स व झंडों को निकलवा दिया गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com