जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ़ को देख प्रशासन हुआ सतर्क…
एसडीएम के नेतृत्व में कार्यवाही शुरू, समझाइश के बाद लगेगा जुर्माना…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ़ को देख जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने इसके लिये सभी अनुभागों के एसडीम व पुलिस प्रशासन को समुचित दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत अब ज़िले में मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगेगा। कलेक्टर एस एन राठौर के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागों में प्रशासनिक टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूमते पाये गये लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही व कार्यवाही की जा रही है।समझाइश के बाद मुख्य मार्गो एवं चौक चौराहों पर मास्क लगाकर नहीं आने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। उनके द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाते हुए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को बार-बार साफ करने की समझाईश दी जा रही है।
बुधवार की शाम से जिला प्रशासन के निर्देश पर बैकुंठपुर एसडीएम श्री दुबे के साथ नायब तहसीलदार मनमोहन सिंह ने बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि बिना मास्क के बाहर ना निकलें। मास्क नही पाए जाने अब जुर्माना भरना होगा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले में मद्देनजर यह कार्यवाही अन्य स्थानों पर भी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम भरतपुर आर. पी. चौहान के साथ नायब तहसीलदार अशोक साहू, सीईओ एमएस नागेश, थाना प्रभारी विवेक कुमार खलखो, हल्का पटवारी भरत कुमार यादव, पंचायत सचिव श्यामदीन गुप्ता, लालमनी रावर्शी ने बिना मास्क घूमने वालों, बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठने वाले व्यवसायियों को जनकपुर मुख्य बाजार मे घूमकर मास्क लगाने, दुकान के सामने पानी साबुन व सेनेटाइजर रखने की समझाइस दी है। एसडीएम ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर कल से जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि गत दिनों जिला जेल बैकुंठपुर में 25 व मनेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल में शिक्षिका सहित 6 छात्र व एक छात्रा कोरोना पाजेटिव्ह मिले हैं। बुधवार को भी बरबसपुर में 10 व लेदरी में 01 कोरोना पाजेटिव्ह पाए गए हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com