ज़िले में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक शिक्षिका सहित 6 छात्र मिले पाजेटिव्ह… जिला जेल के बाद मनेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों में मिल रहे कोरोना पाजेटिव्ह मरीज…
ज़िले में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक शिक्षिका सहित 6 छात्र मिले पाजेटिव्ह…
जिला जेल के बाद मनेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों में मिल रहे कोरोना पाजेटिव्ह मरीज…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरोना वैक्सीन ने बीमारी और इसकी गंभीरता को कम कर दिया है, लेकिन संक्रमण को नहीं बावजूद इसके लोग लापरवाही पूर्ण रवैये अपना रहे हैं। सोसल डिस्टेंसिग व मास्क के नियमों का कड़ाई से पालन न किये जाने से कोरिया जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि हो रही है। शनिवार व रविवार को जिला जेल बैकुंठपुर में 25 मरीजों के मिलने के बाद सोमवार को मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में कोरोना बम फूटा। जहाँ कोरोना जांच में स्कूल के 6 छात्रों सहित एक शिक्षिका पॉजीटिव पायीं गईं। मनेंद्रगढ़ में कल भी एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। खबर है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रा की बहन भी पॉजिटिव है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्कूल खुलते ही कई स्कूलो में कोरोना पॉजीटिव स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मिल रही हैं। गत दिवस कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने सभी स्कूलों के प्राचार्यो की मीटिंग लेकर कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शासन के जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिया था। जिले में कोरोना का ग्राफ़ गिरने के बाद स्वास्थ्य अमला भी सुस्त हो गया है। महज़ कागज़ी आंकड़ों का खेल जारी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com