केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर बरसे एमएलए डॉ.विनय जायसवाल…
पेट्रोल – डीजल सहित किसान विरोधी कानून को लेकर कांग्रेस की मशाल रैली व विरोध प्रदर्शन…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ पेट्रोल – डीजल सहित किसान विरोधी कानून को लेकर चिरमिरी में कांग्रेस की मशाल रैली निकाली गई व विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एमएलए डॉ.विनय जायसवाल जमकर बरसे। बढ़ती महंगाई के विरोध में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, एवं युवा कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष शिवांश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, सभापति गायत्री बिरहा, जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, शंकर रॉव महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता सिंह सहित नगर निगम के समस्त एमआईसी पार्षद निर्वाचित पार्षद एवं मनोनीत पार्षद की उपस्थिति में विशाल आम सभा कर ताली एवं थाली बजाते हुए मशाल रैली निकल कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया। और केंद्र की बैठी सरकार को हम दो और हमारे दो की संज्ञा से संबोधित किया ।
आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाता किसानों के हित में 03 नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए एवं दिनों-दिन बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस वृद्धि पर लगाम लगाकर जनता को राहत दी जाए। उल्लेखित है कि करोड़ों अन्नदाता किसान अपने खेतों, उनके जीवन आजीविका तथा उनके वर्तमान भविष्य को बचाने के लिए विगत 2 माह से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मुट्ठी भर पूंजीपति मित्रों को किसान के फैलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है तथा खून पसीने और आंसुओं को बेचने के लिए आतुर है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की राजधानी और देश भर की सीमाओं पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए किसानों को मजबूर कर दिया है। भाजपा सरकार ने इन तीनों काले कानून को वापस न लेने की ठान ली है, तथा अन्नदाता के उचित जन आंदोलन को गलत तरीके से फैलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है । तथा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसानों के आंदोलन को दुष्प्रचार करके समाप्त करने की योजना बना कर हिंसा फैलाने का अनुचित कार्य किया जा रहा है।
विधायक जायसवाल ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा की अगर केंद्र की भाजपा सरकार ने इस काले कानून को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी देश स्तर पर किसानो का समर्थन कर उग्र आंदोलन करेंगी। और काग्रेस पार्टी इसके लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति तक जाकर उन्हें इस काले कानून की संज्ञा को बताया जाएगा। किसानों के तीनों काले कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो अन्नदाता किसानों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने सदन से लेकर सड़क तक हमेशा लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। बढ़ती महंगाई और किसान पर थोपे गए काले कानून को लेकर यातायात चौक हल्दीबाड़ी में आम सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता शिवांश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की आज केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं रसोई गैस,डीजल, पेट्रोल में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कहा की केंद्र की मोदी सरकार अपने छः से सात वर्षो के कार्यकाल में एक भी बड़ी योजना को बताये जो उसने किया हो केवल समाप्ति की योजना ही बनाई और कुछ नही किया ।
आम सभा को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित और भी वक्ताओं ने संबोधित किया और अपने अपने तर्क पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध जम कर हल्ला बोला । कांग्रेसियों ने आम सभा के अंत में युवा कांग्रेस के नेता शिवांश जैन के नेतृत्व में यातायात चौक से लेकर नहर रॉय पेट्रोल पम्प तक ताली थाली बजाते हुए मशाल रैली निकाल कर उग्र रूप में अपना विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों काले कानून को तत्काल वापस लेकर किसानों को राहत देने की बात कही। और देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में नियंत्रण करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान आंदोलन के पक्ष में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी प्रीतम,मुक्तेश्वर कुशवाहा, युवा नेता वाचस्पति दुबे, राजा मुखर्जी, सोहन खटीक, इंद्रजीत सिंह चवडा,ओम प्रकाश गुप्ता, राहुल भाई पटेल,हैप्पी बधावन, राम प्यारे चौहान, दिनेश दुबे, सुभाष दास, सहित महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, सेवा दल , एनएसयुआई के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्त्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय शहर वासी मौजूद रहे ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com