पंप चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही…
दो अलग अलग घटनाओं में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार जारी है। इसी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर चोरों को खडगवां पुलिस द्वारा पकडकर जेल भेजा गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश जायसवाल पिता राम कुमार जायसवाल उम्र 25 वर्ष सा0 नागपुर थाना पोडी का दिनांक 17.02.2021 को आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2021 के दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा गैस गोदाम खडगवां के सामने लगे बोर में लगा समर सिबल पम्प कीमती 8100 रूपये का चोरी कर ले गया है। एवं प्रार्थी ओंकार पाण्डये निवासी बरदर का दिनांक 12.02.2021 को अपने घर के बाडी में लगा टुल्लु पम्प टेक्नो कंपनी का कीमती 4000 रूपये का किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके रिपोर्ट पर अपराध कमांक 49/21 धारा 379 ता०हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों अपराधों के अज्ञात आरोपियों का विवेचना पतासाजी में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह (IPS) अति0पु0 अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी0पी0 सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा अज्ञात चोर को पकड़ने के लिये टीम तैयार की गई। टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही संजय बसोर पिता रन साय बसोर निवासी सलका को पकडकर कडाई से पूछताछ किया गया।जो अपने साथी बन्टु पिता भीम बसोर निवासी सलका थाना बैकुण्ठपुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। एवं चोरी किये सबमर्सिबल पम्प को अखराडांड निवासी आरोपी रामप्रताप कुर्रे को बेचना बताया, एवं उसके घर से बरामद कराया। एवं यह भी बताया कि पूर्व में दिनांक 12.02.2021 को रात्री में अपने साथी बन्टु के साथ मिलकर ओंकार पाण्डेय निवासी बरदर के बाडी में लगा टुल्लु पम्प टेक्नो कंपनी का चोरी किये हैं, जिसे आरोपी संजय बसोर के घर के पीछे से बरामद किया गया है। दोनो अपराध में आरोपीगणों को दिनांक 17.02.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, प्र0आर0 71 शैलेन्द्र रजक, आर0 626 इलियस कुजुर, 589 संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com