जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को बाल अनुकूल बनाया जाएगा:- एसपी चंद्रमोहन सिंह
झगराखांड थाना बना कोरिया जिले का पहला बाल-सुलभ पुलिस स्टेशन…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के राज्य प्रमुख जोब जकारिया व कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह की उपस्थिति में आदर्श थाना झगराखांड में एमसीसीआर सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान राज्य प्रमुख जोब ज़कारिया द्वारा आदर्श थाने का निरीक्षण कर इसकी सराहना की। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, एसडीओपी कर्ण कुमार उके सहित कोरिया जिले के MCCR सदस्य, पत्रकार साथी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कहा है कि कोरिया जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को बाल अनुकूल बनाया जाएगा। झगराखंड के इस बाल-सुलभ पुलिस स्टेशन के बारे में उन्होंने कहा कि “पुलिस स्टेशन में बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग स्थान है, और साथ ही एक नामित बाल कल्याण अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। इसके अलावा बच्चों से संबंधित अपराधों के नियंत्रण के लिए सिविल ड्रेस में एक महिला कर्मचारी भी नियुक्त की गयीं हैं और सभी अधिकारियों का व्यवहार बाल-अनुकूल है। पुलिस स्टेशन ने लंबित मामलों की दर को घटाकर 1.2 प्रतिशत कर दिया है। और जिले में 97 प्रतिशत लापता बच्चों को खोजने और बच्चों के खिलाफ अपराध को कम करने में सफलता हासिल की है। एसपी चंद्र मोहन सिंह ने आगे कहा कि जिले के शेष 11 पुलिस स्टेशनों को भी बाल अनुकूल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में अभिनव छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब ज़करिया ने कहा, “बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित सभी मामलों में पुलिस संपर्क का पहला बिंदु होता है। और इसलिए वे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी और बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस पहल से पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर तालमेल बनेगा।पुलिस स्टेशनों में बाल-सुलभ वातावरण विकसित करना और उन्हें सुरक्षित महसूस करवाना इस अभिनव ‘बाल-सुलभ पुलिस’ पहल का मुख्य उद्देश्य है। इस पहल के तहत, पुलिस स्कूलों का दौरा करेगी और बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी शिकायतों को सुनेगी। पुलिस के कार्यों और भूमिकाओं के बारे में बेहतर जानकारी देने के लिए बच्चों को पुलिस स्टेशन का दौरा करवाया जाएगा। झगराखंड पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय सिंह ने कहा कि इस पहल से हमें महिलाओं और बच्चों को सहज और सुरक्षित महसूस करवाने में और उन्हें पुलिस से मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिली है। यहाँ के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशील रूप से महिलाओं और बच्चों की शिकायतों का समाधान करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम में राजेश सोनी, रंजीत सिंह, डीसी बघेल सहित मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (MCCR) के सदस्य उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com