Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

शादी के 17 साल बाद पति ने 4 बच्चों की मां को दिया तीन तलाक़… पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज, जांच शुरू…

शादी के 17 साल बाद पति ने 4 बच्चों की मां को दिया तीन तलाक़…

पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज, जांच शुरू…

कमलेश शर्मा-“द-डॉन-“

बैकुंठपुर/ केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक़ के मामले में कानून बनाने के बाद भी अल्पसंख्यक समुदाय में तलाक़ दिए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैंं। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले में आया है। जिसमें जिला मुख्यालय बैकुंठपुर निवासी एक पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता निवासी डबरीपारा बैकुंठपुर ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की पेंड्रा निवासी मेरे पति एजाज कुरैशी पिता गुलाम रसुल ने 17 जनवरी 2021 को मेरे मायके घर डबरीपारा आकर तुझे तलाक देता हूं कहकर तीन बार तलाक तालक बोलकर तलाक दे दिया है।

पीड़िता के अनुसार उसका विवाह 16 जून 2003 को एजाज कुरैशी निवासी मस्जिद मोहल्ला पेंड्रा के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। हम लोग दोनो पति पत्नी के रूप मे 15-17 वर्षों तक साथ मे रहे है। हम दोनो के दाम्पत्य संसर्ग से 04 संतानें उत्पन्न हुई। हम सभी साथ मे अच्छे से रहते थे। मेरे पति एजाज कुरैशी मुझे सात साल पहले वर्ष 2013 से प्रताड़ित करते आ रहे हैं। उनके प्रताड़ना से तंग आकर मै अपने मायके वालो को बताई। तब मुझे मेरे मायके वाले बैकुन्ठपुर लेकर चले आये। इसी बीच 17 जनवरी 2020 को मेरे पति बैकुंठपुर आये और कहा कि मुझे तलाक देती हो की नही मुझे तुम से तलाक चाहिए। तब मै बोली मै तलाक नही दूंगी। मेरे चार बच्चे है। मै इन बच्चो का भरण पोषण कैसे करूगी। इनका खर्च कैसे वहन करूगी। मुझे अपने साथ ले चलो। मै आप के साथ रहना चाहती हूं तब मेरे पति बोले कि अब दूसरी शादी जहां आरा नाम की लड़की से कर लिया हूं। मै तुमको अपने साथ नही ले जाऊगा। तुम अगर तलाक नही दोगी तो मै एक तरफा तुझे तलाक देता हूं। यह कहकर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर धमकी देते हुये बोले मैने तुझे तलाक दे दिया है और बोला तीन तलाक का कानून से मै नही डरता हूं, मेरा जो बिगाड़ना होगा बिगाड़ लेना। यह बोल कर वहां से चले गये। उनके द्वारा तलाक तलाक तलाक बोलते समय वहां उपस्थित सुर्य प्रताप सिंह ऊर्फ गूल्लू, तीरथ प्रसाद चिकनजुरी, कसमूदीन खान व शमीम खान ये सभी लोग देखे सुने है। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध 4.5. मुस्लिम महिलाओं का विवाह के अधि0 के संरक्षण अधिनियम 2019 का अपराध घटित होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।उल्लेखनीय है कि ट्रिपल तलाक का कोरिया ज़िले में यह तीसरा मामला है इसके पूर्व मनेंद्रगढ़ व केल्हारी में ट्रिपल तलाक़ का मामला सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button