स्व, अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही राजनगर…
विजेता को 41 हजार व उपविजेता को 21 हजार नगद के साथ मिला कप…
कमलेश शर्मा- द-डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर/ कटकोना कॉलरी में आयोजित स्व, अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच व समापन समारोह 18 जनवरी को हुआ। दस दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में राजनगर की टीम ने लखनपुर की टीम को हरा कर विजेता का खिताब हासिल किया।
विदित हो कि गत 8 जनवरी से प्रारम्भ इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 18 जनवरी 2021 को हुआ। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू. 41000 एवं कप तथा द्वितीय पुरस्कार रू. 21000 एवं कप था। फाईनल मैच के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बैकुण्ठपुर क्षेत्र बीएन. सिंह थे, तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता सहक्षेत्र प्रबंधक, कटकोना सहक्षेत्र डी.सी.गुप्ता ने की।
फाईनल मुकाबला राजनगर एवं लखनपुर की टीम के मध्य खेला गया। राजनगर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओव्हर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाया। तथा जवाब में लखनपुर की टीम ने 15 ओव्हर में 124 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई। इस तरह राजनगर की टीम ने फाईनल मैच जीत लिया। फाईनल मैच में मैन आफ द मैच राजनगर की टीम से बबलू थे। जिन्होने 57 रन बनाया तथा 4 विकेट भी लिये। मैन आफ द सीरीज लखनपुर टीम के सदस्य बाल चन्द थे, जिन्होने पुरे सीरीज में तीन अर्धशतक बनाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव कुमार दुबे कम्पनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य बी.एम.एस के साथ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस.के.दास , हरि यादव, महेश यादव, इंद्रदेव चौहान, शेषमणी पटेल, पंकज मिश्रा क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य एवं क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य कौशलेंद्र त्रिपाठी, रमन सिंह, मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य सुनील विश्वकर्मा एवं महेश कुमार थे। साथ ही सी.एम.ओ. रिजनल हास्पिटल चरचा डॉ कल्याण सरकार, डॉ ए.के.बिराजी, खान प्रबंधक/उप महाप्रबंधक पांडवपारा बी.डी. मिश्रा, खान प्रबंधक कटकोना डी.सिंह, सुरक्षा अधिकारी, कटकोना खदान मनोज कुमार पांडेय, सुरक्षा अधिकारी कटकोना पी.एफ. पटेल, उप प्रबंधक ए.के सोनकपुरिया, उप प्रबंधक (कार्मिक) हरेंद्र तिवारी, उप प्रबंधक (कार्मिक) जी.एल. परिहार तथा ग्राम पंचायत कटकोना की सरपंच श्रीमती बिरंची देवी, उप सरपंच डॉ के.के.शर्मा, पूर्व सरपंच लक्षमण नायक पूर्व उप सरपंच फत्ते सिहं, पंच भूपेंद्र सिंह (फिरंगी) अन्यवाल सिंह तथा अन्य पंचगण, प्राचार्य जीत सिंह, संकुल प्रभारी सुश्री लता सिंह, दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा, नरेश यादव के साथ श्रमिक संगठन कटकोना के अजय सिंह, प्रदीप सिंह, अमृत महतो, आफताब अंसारी, अजीत राय, रविंद्र कुमार, शिवबचन, रमेश देवांगन, संतोष कुमार सिंह, क्रिकेट क्लब कटकोना की ओर से शिवराज पाल एवं अन्य युवा साथी एवं ग्रामवासी कटकोना एवं स्व. अंजनी कुमार मिश्र के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गुप्ता के द्वारा किया गया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com