विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया ने किया नवीन तहसील का शुभारंभ…
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, किसानों को खसरा बी-वन व राजमिस्त्रियों को किट का वितरण…
कमलेश शर्मा-कोरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिला के वनांचल क्षेत्र केल्हारीवासियों को नई तहसील केल्हारी की सौगात दी है। जिसका बुधवार को विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एस.एन.राठौर ने दीपावली पर्व से पहले विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी को तहसील का दर्जा दिए जाने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया। तहसील केल्हारी के शुभारम्भ के पश्चात कोरोना योद्धाओं को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया व 20 किसानों को बी-वन खसरा व नक्शा प्रदान किया गया। साथ ही श्रम विभाग द्वारा राज मिस्त्रियों को निशुल्क किट का वितरण किया गया।
इसअवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू,मनेंद्रगढ़ नपाउपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, तहसीलदार उत्तम रजक, एसडीओ (वन) के.एस खुटिया, थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे, नायब तहसीलदार राम मिलन शर्मा, विप्लव श्रीवास्तव, सीईओ ए. के. निगम, जनपद सदस्य मकसूद आलम, लक्ष्मी सिंह, अनिता सिंह, रोशन सिंह, विधायक प्रतिनिधि (जिला पंचायत) शैलजा सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास, व्यापर प्रकोष्ठ अध्यक्ष मजहर अली सहित अन्य कांग्रेसजन व ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 23 नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्याें को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों कुल 27 तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 19 करोड़ 20 लाख रूपए और सभी तहसील कार्यालयों में एक-एक वाहन की व्यवस्था के लिए कुल 1 करोड़ 75 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। प्रत्येक तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 71.12 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इसी तरह वाहन क्रय के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए के मान से राशि स्वीकृत की गई है। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना के आज 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो गई हैं।
नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद ज्योत्सना महंत उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com