संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा…
ग्रामीणों से मुलाकात कर लिया नुकसान का जायज़ा, जल्द मुआवजे का दिया निर्देश…
कमलेश शर्मा- कोरिया
बैकुण्ठपुर/ कोरिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। इन हाथियों के कारण जहाँ किसानों के मकान व खड़ी फसल प्रभावित हो रही है, वहीं ग्रामीण आतंक के साये में रतजगा करने को मजबूर हैं। हाथियों के आने की खबर पर मंगलवार की देर शाम संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव खड़गवां ब्लॉक में बचरा पौड़ी के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम मुगुम पहुंची। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
इसके बाद ग्रामीणों सहित वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हाथियों को कोरिया जिले की सीमा से बाहर निकालने पर चर्चा की। उन्होंने जिले के कलेक्टर एसएन राठौर व एसपी चंद्रमोहन सिंह से भी चर्चा करते हुए एक बैठक रखकर कोरबा जिले के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर हाथियों को निकालने के लिए रास्ते की योजना पर बात की। उन्होंने प्रभावितों से हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों से बात करते हुए संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने बताया कि वन विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। और जल्द ही जल्द से जल्द प्रभावितों को मुआवजा दिलाये जाने के हेतु उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए हैं। विदित हो कि कोरिया जिले में लगभग 45 हाथियों के दलों का उत्पात लगातार जारी है। गत दिनों हाथियों का झुंड दो दलों में बंट गया और देर रात ग्राम मुगुम में 4 किसानों के फसलों व मकान को किया नुकसान पहुंचाया। दूसरा दल कोरबा वन मण्डल अंतर्गत भूकभुकी क्षेत्र में घूम रहा जहां उन्होंने फसलों को बर्बाद कर दिया। वर्तमान में 45 हाथियों का दल खड़गवां परिक्षेत्र के कोटेया बीट अंतर्गत मुगुम (नकटी मंदिर जंगल) में विचरण कर रहा है। वहीं दूसरी ओर 2 हाथियों का दल मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल के कुवारपुर परिक्षेत्र स्थित मलकाडोल व कंजिया के जंगल मे विचरण कर रहा है। अभी कोरिया वनमण्डल के वन परिक्षेत्र खड़गवां के बीट कोटया में 45 हाथियों का दल घूम रहा है। प्रभावित ग्राम मुगुम बारी, बड़ेकलुआ व धनरास में हाथियों ने अभी तक 5 मकानों को व 6 स्थानों पर फ़सलों को नुकसान पहुंचाया है। तथा उनके हमले से दो पशुओं की मौत भी हो चुकी है। हाथियों के आमद व उत्पात को देखते हुए वन विभाग ग्रामवासियो को हाथी से दुरी बनाये रखने की समझाइश दे रहा है। जिससे कि जानमाल का नुकसान ना हो।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com