कोरियाहमर जिला

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने बरतें सावधानी – अंचल राजवाड़े… पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जपं पंचायत में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण… बैंक के इस पहल की सराहना की जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती ने…

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने बरतें सावधानी – अंचल राजवाड़े…

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जपं पंचायत में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण…

बैंक के इस पहल की सराहना की जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती ने…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

सावन के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर परिसर में कोरोना काल के मद्देनजर पंजाब नेशनल बैंक बैकुण्ठपुर शाखा के तत्वावधान में मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर वितरण किया गया। इस पहल की सराहना करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने कहा कि इस संकट के घड़ी में पंजाब नेशनल बैंक की सराहनीय पहल ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया है। ब्रांच मैनेजर सुधांशु दत्त गुप्ता, प्रीति सोनी, नीरू विश्वकर्मा ने कोरोना से बचने के दिशा में आवश्यक विषयों को रखा।

इस अवसर पर भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने आमजनों से कोविड 19 से बचने के लिए मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेसिंग मेन्टेन करने और हाथों के साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया। मण्डल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े ने आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करने का अपील किया है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह के साथ भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े, मण्डल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े, आशीष डबरे, नीलेश पांडेय, संजय दुबे, शरद सिंह, अरविंद सिंह, सादिर खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button