कोरियाहमर जिला

विधायक गुलाब कमरो ने 83 लाख 55 हजार के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन… नपं नई लेदरी में 1 करोड़ 85 लाख के कार्य प्रगति पर…

विधायक गुलाब कमरो ने 83 लाख 55 हजार के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन…

नपं नई लेदरी में 1 करोड़ 85 लाख के कार्य प्रगति पर…

कमलेश शर्मा-कोरिया

मनेंद्रगढ़- सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सेमरा में 6 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। तद उपरांत विधायक नगर पंचायत नई लेदरी पहुचे जहां उन्होंने वार्ड क्रमांक 08 में विधायक निधि से 3 लाख लागत से बनने वाले गणेश पंडाल में शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 8 में ही सरगुजा विकास प्राधिकरण से 3 लाख की लागत से बनने वाले शेड का भी भूमिपूजन किया। इसके बाद विधायक गुलाब कमरो ने पौनी पसारी निर्माण कार्य 27 लाख की लागत से तथा 15 लाख की लागत बनने बाले गौठान का भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त विधायक ने 29 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क का भी भूमिपूजन किया।

क्षेत्र को लगातार मिल रही सौगातें…

कोरोना संकट के बाद भी क्षेत्र को लगातार सौगाते मिल रही है। इससे विधायक की क्षेत्र के प्रति सक्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। लगातार मिल रही सौगातों से स्थानीय जनो व विधानसभा क्षेत्र वासियो में हर्ष का माहौल है। सोनहत, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी, जनकपुर, रामगढ़, खूँगापानी, लेदरी व अन्य क्षेत्रों में लगातार विकास कार्यो को स्वीकृति मिल रही है। और लोगो को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मनेन्द्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, सीएमओ संजय दुबे, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल, पार्षदगण देव बहादुर सिंह, विनीता मलिक, अर्चना मिश्रा, सोनू केवट, रमेश कुमार पंत, विजय चुहटेल, संजीवन लाल, शबनम बानो, अब्दुल वहीद, विष्णु दास, शम्भू घोष, संजय जायसवाल,बिंद्रा दाहिया, रामायण दास, मकबूल अख्तर, लक्ष्मी दास, अनूप दास, विकास दीवान, रिजवान खान रामसुमन मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव सहित विधायक कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह उपस्थित थे।

1 करोड़ 85 लाख के कार्य प्रगति पर…

वर्तमान में नगर पंचायत नई लेदरी में विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से स्वीकृत 1करोड़ 85 लाख के कार्य प्रगति पर है । जो आने वाले समय मे क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button