जिला मुख्यालय पहुंचने पर अम्बिका सिंहदेव का हुआ आतिशी स्वागत, घड़ी चौक में समर्थकों ने लड्डू से तौला..
संसदीय-सचिव बनने के बाद हुआ प्रथम कोरिया प्रवास, समाधि-स्थल में कुमार साहब को याद कर हुईं भावुक…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव शुक्रवार को प्रथम कोरिया प्रवास पर पहुंची। जहां उनका समर्थकों व नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।उनके आगमन को देखते हुए समर्थकों द्वारा जोर शोर से स्वागत की तैयारियां की गईं थीं। इस दौरान जिला मुख्यालय के घड़ी चौक में जमकर आतिशबाजी की गई व उन्हें लड्डूओं से तौला गया।
संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव के आगमन पर सर्वप्रथम कोरिया जिले की सीमा धनपुर-बोडेमुड़ा उनकी आगवानी की गई। तत्पश्चात वे ग्राम बचरा पौड़ी में स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद ग्राम चिरमी व भखार होते हुए बैकुंठपुर पहुंची। जहां वे सर्वप्रथम कोरिया पैलेस के समीप स्थित काका साहब (कोरिया कुमार) के समाधि स्थल पर पहुंची तथा उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस दौरान कुमार साहब को याद कर वे भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि आज काका साहब होते तो कितना खुश होते। तत्पश्चात वे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित घड़ी चौक में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में स्वागत के पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक के रूप में अपने परिवार के लोगो के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं अभी तक निभा रही थी, अब संसदीय सचिव के रूप में एक अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, विधानसभा के अध्यक्ष माननीय डॉ चरण दास महंत जी, एवं आदरणीय बाबा साहब द्वारा दी गई है। अब हम सभी को मिलकर काका साहब के अधूरे कार्यों को पूरा करना है। साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा जो लोककल्याणकारी योजनाए प्रदेश में चलाई जा रही है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे हमें यह कार्य करना है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com