कोरियाहमर जिला

शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान हुए सख़्त… स्पंदन कार्यक्रम के तहत ली बैठक, समस्याओं का किया निराकरण…

शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान हुए सख़्त…

स्पंदन कार्यक्रम के तहत ली बैठक, समस्याओं का किया निराकरण…

कमलेश शर्मा-मनेंद्रगढ़ 

शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था व पुलिस कर्मियों की समस्या को जानने के लिए पुलिस कप्तान कोरिया चन्द्रमोहन सिंह शुक्रवार को मनेन्द्रगढ पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिए व स्टाफ़ की समस्याओं से रूबरू हुये। शहर भ्रमण के पूर्व उन्होंने स्पंदन अभियान के तहत आयोजित बैठक ली। जिसमे अनुविभाग के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जनपद सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया और समस्याओं को सुनते हुये तत्काल निराकरण किया गया। बैठक में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके, मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह, केल्हारी थाना प्रभारी जी.एस साव, झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपसथित रहे।

स्पंदन कार्यक्रम की बैठक के उपरांत शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह ने दल बल के साथ नगर भ्रमण भी किया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अतिरिक्त बल के साथ जगह भी सुनिश्चित की गई। जिससे आने वाले समय मे ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से निपटा जा सके।
नगर भ्रमण के दौरान मुख्यमार्ग पर बेतरतीब खडी वाहनों पर कार्यवाही भी की गई साथ ही वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी करने के लिये निर्देशित किया गया। नगर के व्यवसायियों को दुकान के सामने किसी भी प्रकार के वाहन को खडी करने से भी मना किया गया जिससे जाम की स्थिति निर्मित ना हो। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो आपकी बात नही मानता उसकी फोटो लेकर संबंधित थाना भेजें जांच उपरांत उस पर कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सडक पर खडे दो वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई साथ ही यातायात व्यवस्था को बनाये रखनें आगे भी वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। नगर भ्रमण के दौरान एस.पी कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के साथ एसडीओपी कर्ण कुमार उके, प्रशिक्षु डीएसपी जी.एस साव, थाना प्रभारी सचिन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button