सूरजपुर।। जिला सरगुजा से प्रधान आरक्षक विरेन्द्र यादव, कृष्णा सिंह एवं जिला बलरामपुर से प्रधान आरक्षक बोनीफास कुजूर का पदोन्नति पर जिला सूरजपुर स्थानान्तरण में आने पर *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा* ने पदोन्नत हुए तीनों प्रधान आरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर एएसआई के पद पर पदोन्नति प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए एएसआई को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह व स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com