इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन की छत्तीसगढ़ शाखा का राज्यपाल सुश्री उईके ने किया शुभारंभ… संस्था के चेयरमेन डॉ सुनील कालड़ा व प्रेसिडेंट डॉ राका शिवहरे व अन्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ….
इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन की छत्तीसगढ़ शाखा का राज्यपाल सुश्री उईके ने किया शुभारंभ…
संस्था के चेयरमेन डॉ सुनील कालड़ा व प्रेसिडेंट डॉ राका शिवहरे व अन्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ….
कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर
रायपुर\ प्रदेश की प्रथम महिला व राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन (PIA) की छत्तीसगढ़ शाखा का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उईके ने संस्था के छत्तीसगढ़ चेयरमैन डॉ सुनील कालड़ा व स्टेट प्रेसिडेंट डॉ राका शिवहरे को शपथ भी दिलायी। राज्यपाल सुश्री उईके ने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मधुमेह पीड़ितों को सुविधा व इलाज के इस पुनीत कार्य के लिए आप सभी को साधुवाद है। मधुमेह एक अनुवांशिक व अन्य कारणों से होने वाली बीमारी है। जिसका समय पर इलाज नही होने मरीज को कई गम्भीर रोगों से ग्रसित होना पड़ता है और कई मामलों में पैर काटने की स्थिति बन जाती है। छत्तीसगढ़ में इंडियन पोड़ियाट्री एसोसिएशन की शाखा का शुभारंभ होने से निश्चित ही इसका लाभ , उपचार और दवाएं स्थानीय स्तर पर लोगों को मिलेगी। उन्होंने मानवसेवा के इस कार्य के लिए सहयोग की बात कहते हुए संस्था के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
उल्लेखनीय है कि इंडियन पोडियाट्री एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (CG IPA) अपने प्रदेश में पैरों की देखभाल विशेषतः मधुमेह में होने वाले पैरों की समस्याओं का निदान और सम्पूर्ण समाधान करेगी और छ ग के चिकित्सकों को भी नए नए आयामो और इलाज की उन्नत तरीको से अवगत कराएगी। अभी इसके इलाज में कई कारणों से देर होती है। डायबिटीज के मरीज अपने पैरों की देखभाल में सबसे ज्यादा लापरवाही करते है और डायबिटीज़ हमारे देश में और प्रदेश में भी घर घर दस्तक दे चुकी है। और इससे लड़ने एक संस्था और डॉक्टरों की एक टीम का होना का होना जरूरी है। इसलिए 2009 में सर्वप्रथम नेशनल IPA की नींव डॉ अमरपाल सिंह सूरी ने रखी और वो आज नेशनल प्रेसीडेंट भी है। उनके अथक प्रयासों से आज देश के दस राज्यो में यह संस्था काम कर रही है। और यहां शुभारंभ होने से छत्तीसगढ़ देश का ग्यारहवां राज्य हो जाएगा। संस्था के संस्थापक डॉ अमरपाल सूरी के भगीरथी प्रयासों से यह सम्भव हुआ है। संस्था के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ रवि कामेपल्ली और नेशनल सेक्रेटरी डॉ रजनीश सक्सेना का भी इसमें सराहनीय योगदान रहा है। जिन्होंने मिलकर IPA की आज टीम खड़ी कर दी है।
छत्तीसगढ़ आईपीए (CG IPA) के चैयरमैन वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ सुनील कालड़ा और CGIPA के स्टेट प्रेसिडेंट वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ diabetologist डॉ राका शिवहरे ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मधुमेह बीमारी से शुरुआत से ही मिलकर लड़ना जरूरी है। चूंकि मधुमेह से ग्रसित हर चौथे मरीज को पैरों की परेशानी न्यूरोपैथी इत्यादि रहती है और वो ही बाद में विकराल रूप में प्रकट होती है। इसलिए समय पर इसका उपचार जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महोदया ने डॉ सुनील कालड़ा को चेयरमेन , डॉ राका शिवहरे को स्टेट प्रेजिडेंट, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल वर्मा को सेक्रटरी, सर्जन डॉ उदय कुमार को ज्वाइंट सेक्रेटरी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ केतन शाह को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई। और सबको एक साथ काम करने की सोच को साधुवाद दिया। राज्यपाल महोदया ने भविष्य में होने वाले डायबिटिक फुट से संबधित समाज सेवी और जागरूकता के लिए किए जाने वाले cgipa के कार्यक्रमो को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कार्यकम को संचालित करने में हैदराबाद से IPA के नेशनल ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉ आनंद सूरी को बहुत धन्यवाद दिया। देश विदेश से कई वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों और समाजसेवी संस्थाओ ने कार्यक्रम में वेबलिंक से इंटरनेट के माध्यम से शिरकत की। और छत्तीसगढ़ की नवोदित टीम को बधाई दी और कोरोना काल में नवोदित तरीके से वेब लांच करके आइपीए की ऐसी प्रथम शाखा और देश के 11th चैप्टर बनने पर प्रसंशा की। कार्यक्रम का समापन IPA stands for I Prevent Amputation अर्थात मैं और हम सब पैरों को कटने से बचाएंगे और इसी प्रतिज्ञा के साथ गरिमामयी तरीके से हुआ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com