खेल-जगत

लीवरकुसेन जर्मन कप के फाइनल में

वोल्कलिंगेन।। (एपी) बायर लीवरकुसेन ने मंगलवार को यहां खाली स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल में चौथी डिवीजन के क्लब सारब्रूकेन के रिकार्ड अभियान पर विराम लगाकर 3-0 की जीत के साथ जर्मन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

कोरोना वायरस महामारी के कारण सारब्रूकेन ने अपने घरेलू मैदान पर समर्थकों के बिना यह मैच खेला। उसने शीर्ष डिवीजन के चार क्लबों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।लीवरकुसेन की टीम 2009 के बाद पहली बार जर्मन कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका मुकाबला बायर्न म्यूनिख और आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा और तब लिवरकुसेन के पास 1993 के बाद पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा।सेमीफाइनल में लीवरकुसेन की तरफ से केरेम डेमिरबे, लुकास अलारियो और करीम बेलारबि ने गोल किये।एपी पंत पंत 1006 1000 वोल्कलिंगेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button