लीवरकुसेन जर्मन कप के फाइनल में
वोल्कलिंगेन।। (एपी) बायर लीवरकुसेन ने मंगलवार को यहां खाली स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल में चौथी डिवीजन के क्लब सारब्रूकेन के रिकार्ड अभियान पर विराम लगाकर 3-0 की जीत के साथ जर्मन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
कोरोना वायरस महामारी के कारण सारब्रूकेन ने अपने घरेलू मैदान पर समर्थकों के बिना यह मैच खेला। उसने शीर्ष डिवीजन के चार क्लबों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।लीवरकुसेन की टीम 2009 के बाद पहली बार जर्मन कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका मुकाबला बायर्न म्यूनिख और आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा और तब लिवरकुसेन के पास 1993 के बाद पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा।सेमीफाइनल में लीवरकुसेन की तरफ से केरेम डेमिरबे, लुकास अलारियो और करीम बेलारबि ने गोल किये।एपी पंत पंत 1006 1000 वोल्कलिंगेन
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com